team india announced against australia odi or t20i series

टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 से पहले और वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है जबकि टी20 की शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन वर्ल्ड कप की वजह से BCCI सभी अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दे सकती है और सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के आगे खेलने के लिए भेज सकते हैं। आइये जानते हैं, किसे मौका मिल सकता है ?

राहुल त्रिपाठी बन सकते हैं कप्तान

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए BCCI एक नए कप्तान का चयन कर सकती है। बोर्ड इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देते हुए राहुल त्रिपाठी को कप्तान बना सकती है। ये एक साहसिक फैसला हो सकता है लेकिन रिस्क वाला भी फैसला होगा। त्रिपाठी ने आज तक कभी कप्तानी नहीं की है। ऐसे में ये चीजें उनके लिए काफी चैलेन्ज वाली बात होगी। इस नए अनुभव में त्रिपाठी की कप्तानी में भारत को करारी हार मिल सकती है। ऐसे में BCCI का ये फैसला रिस्क वाला है। बता दें कि त्रिपाठी भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं जहाँ उन्होंने 5 टी20 मैचों में 97 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

त्रिपाठी को कप्तान बनाने के फायदे

गौरतलब है राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया के कप्तान बनाने के फायदे भी है। वो भारत के लिए शांत और संयमित लीडर साबित हो सकते हैं। वो खिलाड़ियों को प्रेरित करने में अच्छे हैं और उनके भीतर खेल की अच्छी समझ भी है। साथ ही वो दबाव से निपटना भी जानते हैं, जो उनकी बल्लेबाजी में साफ़ देखने को मिलती है। कुल मिलाकर, राहुल त्रिपाठी एक होनहार युवा कप्तान साबित हो सकते हैं। अनुभव और मार्गदर्शन के साथ, वह भारत के एक सफल कप्तान बन सकते हैं।

इन्हें भी मिल सकता है मौका

आपको बता दें कि राहुल त्रिपाठी की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि वो युवा हैं और काफी कुछ सीख भी सकते हैं। डेब्यू के बाद से ही जायसवाल ने सबको काफी प्रभावित किया है। उन्होंने ब तक 7 मैचों में एक शतक की मदद से 398 रन बनाए हैं। उनके आलावा प्रभसिमरण सिंह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए साईं सुदर्शन, राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह को मध्यक्रम में मौका मिल सकता है। इसके साथ ही निचले क्रम में शिवम दुबे और शहबाज़ अहमद हो सकते हैं जबकि गेंदबाजी में शिवम मावि, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अनुकूल रॉय और रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि ये टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी तो बुरी तरह हार जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए कमजोर टीम इंडिया

प्रभसिमरण सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), साईं सुदर्शन, राहुल त्रिपाठी (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, शहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, शिवम मावि, उमरान मलिक, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, अनुकूल रॉय, मुकेश कुमार

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: रिंकू सिंह की अचानक चमकी किस्मत, अजीत अगरकर ने बनाया टीम इंडिया का नया उपकप्तान