Team India

Team India: करीब डेढ़ महीने के आराम के बाद भारतीय टीम कई महीनों तक निरंतर क्रिकेट खेलने वाली है। उसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले हैं। अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करने वाली है।

बता दें कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी श्रृंखला से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज टी नटराजन और रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक की भी टीम में सरप्राइज एंट्री होने जा रही है। आइए विस्तार से जान लेते हैं भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रहने वाला है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की टेस्ट सीरीज

Team India

भारत और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साईकल में खेला जाएगा। फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) ने इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द इसका ऐलान कर देगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2023-24 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था। वहीं अफ्रीकी टीम ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-0 से बराबर कर दिया।

हार्दिक पांड्या की रेड बॉल क्रिकेट में होगी वापसी

टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को निर्देश दिया कि वह तीनों फॉर्मैट को अपनी प्राथमिकता बनाएं। इसके माध्यम से गौती ने यह साफ कर दिया कि वह खिलाड़ियों के एक या दो प्रारूप खेलने के सख्त खिलाफ हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जल्द टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार्दिक को स्क्वॉड का हिस्सा बना सकते हैं।

उमरान मलिक-टी नटराजन की सरप्राइज एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक की वापसी करवा सकती है। इसके अलावा कुछ सालों से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन की भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एंट्री हो सकती है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 150 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले 3 खिलाड़ियों का डेब्यू