टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे पर जाना है। जहां 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि, भारतीय टीम को अक्टूबर में न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर हो होनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसके चलते हमें कई खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिल सकती है।
Team India के स्क्वाड का हो सकता है जल्द चयन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है और पहला मुकाबला एम चिनास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से होना है और आखिरी मैच 1 नवंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई बहुत जल्द टीम के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है।
रोहित और कोहली को दिया जा सकता है आराम
बता दें कि, न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। रोहित की जगह टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कर सकते हैं।
शमी और हार्दिक की हो सकती है वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में हमें हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी की वापसी देखने को मिल सकती है। मोहम्मद शमी अब अपनी चोट से धीरे-धीरे उभर रहे हैं।
जिसके चलते उनकी वापसी टीम इंडिया में न्यूजीलैंड सीरीज के साथ ही हो सकती है। इसके अलावा टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार चल रहा है। जिसके चलते हार्दिक की भी टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी।