Team India announced for 3 ODI and 3 T20 matches against Australia, these 19 same players get a chance for both formats

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के साथ खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की। जिसके चलते अब युवा टीम की जमकर तारीफ हो रही है। क्योंकि, जिम्बाब्वे दौरे पर सभी युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था। जिसके चलते युवा कप्तान शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ हो रही है।

जबकि अब जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका के साथ सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है। वहीं, जिम्बाब्वे सीरीज खत्म होते ही बीसीसीआई ने अगस्त में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है और साथ ही टीम का ऐलान भी कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के साथ होनी है सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI और 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दोनों फॉर्मेट के लिए इन 19 सेम खिलाड़ियों को मौका 1

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सीरीज का ऐलान कर दिया है। दरअसल, महिला इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम के बीच टी20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम के साथ सीरीज के लिए इंडिया महिला ए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है।

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम के बीच कुल 7 मैच खेले जाने हैं। जिसमें 3 टी20, 3 वनडे और 1 टेस्ट मैच शामिल है। इस सीरीज के लिए इंडिया महिला ए टीम की कप्तानी मीनू मणि को मिली है। जबकि टीम का उपकप्तान श्वेता सहरावत को बनाया गया है।

सेम 19 खिलाड़ी ही खेलेंगे पूरी सीरीज

आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम के साथ होनी वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 खिलाड़ियों को मौका दिया है। जबकि एक प्लेयर को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है। जबकि यह सभी 19 खिलाड़ी ही इस पुरे सीरीज के लिए चुनी गई हैं। टी20, वनडे और एक मात्र टेस्ट में सेम टीम के साथ ही सभी खेलना है।

महिला ए टीम का 19 सदस्यीय स्क्वाड

मिन्नू मणि (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, तेजल हसब्निस, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, सैका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर , प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, शबनम शकील*, एस यशाश्री।
स्टैंड बाई प्लेयर – सैमा ठाकोर

INDIAW A vs AUS A के बीच सीरीज का कर्यक्रम

पहला टी20 मैच 7 अगस्त 2024
दूसरा टी20 मैच 9 अगस्त 2024
तीसरा टी20 मैच 11 अगस्त 2024
पहला वनडे मैच 14 अगस्त 2024
दूसरा वनडे मैच 16 अगस्त 2024
तीसरा वनडे 18 अगस्त 2024
4 दिवसीय मैच 22 से 25 अगस्त 2024

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अगस्त से 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा भारत, BCCI ने सभी मुकाबलों की तारीखों का किया ऐलान