Team India: भारतीय टीम आने वाले समय में कई सारी अहम सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इसके तहत टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है। आगामी श्रृंखला में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की असली परीक्षा होगी।
आगामी सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रहेगा, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। इसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के 4-4 खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
ऐसा रहेगा Team India का शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) इस साल नवंबर महीने में एक दूसरे के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पहला मुकाबला नवंबर को किंग्समीड में खेला जाएगा। दूसरा टी20 10 नवंबर को खेला जाएगा। 13 नवंबर को तीसरा टी20 आयोजित किया जाएगा। वहीं सीरीज का चौथा और आखिरी टी20 मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा।
MI के 4 खिलाड़ियों को मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। सूची में पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है। वह टीम की कमान संभालने वाले हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विस्फोटक बल्लेबाज निहाल वढेरा को मौका मिल सकता है।
CSK के 4 खिलाड़ियों को मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। सूची में ऋतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे, दीपक चाहर और समीर रिज्वी का नाम शामिल होने की संभावना है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, समीर रिज्वी, निहाल वढेरा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह व आवेश खान।
यह भी पढ़ें: WTC 2025 फ़ाइनल की तारीख आई सामने, भारत के सामने इस टीम का होना तय, रोहित की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड