Team India: आने वाले कुछ महीनों में भारतीय टीम लगातार कई सारी द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है। मेन इन ब्लू का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) फिलहाल श्रीलंका के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।
जल्द ये टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी। इसके लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। आइए एक नजर डालें और देखें प्लेयर्स को कंगारू टीम के विरुद्ध श्रृंखला में बड़ा मौका मिलने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहेगा Team India का कार्यक्रम
टीम इंडिया (Team India) इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए भारत ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा। दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आमने-सामने होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है।
बता दें कि अगले साल इन दोनों विश्व चैंपियन टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) ने इसके कार्यक्रमों का ऐलान नहीं किया है।
सूर्यकुमार यादव करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई
हाल ही में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 फॉर्मैट का परमानेंट कैप्टन बना दिया। इससे पूर्व सूर्या पिछले साल ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में यह भूमिका निभा चुके थे। अगले साल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की टी20 सीरीज में मिस्टर 360 टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं।
मुंबई इंडियंस के अधिकतर खिलाड़ियों को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के ज्यादातर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा व विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शामिल होंगे। चलिए जरा देखें भारत का संभावित स्क्वॉड कैसा हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।