Team India

Team India: आने वाले समय में भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। दरअसल ये टीम कई सारी द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा रहने वाली है। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि आगामी श्रृंखला के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रहेगा, इसका खुलासा हो गया है। टीम में तीन प्लेयर्स ऐसे चुने जाने वाले हैं, जो 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India

Team India

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) अगले साल की शुरुआत में पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके लिए इंग्लिश टीम भारत का दौरा करने वाली है। वहीं साल के आखिर में टीम इंडिया इंग्लैंड जाकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी। बता दें कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल के तहत खेला जाएगा। फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) ने इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। हालांकि जल्द ही ये जारी कर दिया जाएगा।

रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा इस श्रृंखला में भारत का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि हिटमैन 2027 वर्ल्ड कप तक इस टीम के साथ बने रहेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें कप्तानी की भूमिका में ही रख सकती है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में इस टीम ने इंग्लैंड को अपने घर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पराजित कर दिया था।

150 के स्ट्राइक रेट वाले 3 खिलाड़ी होंगे शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जब टीम इंडिया जाएगा, तो टीम मैनेजमेंट कुछ युवा खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह देगी। दरअसल ये खिलाड़ी ऐसे होंगे जो ताबड़तोड़ रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। लिस्ट में जो प्लेयर्स सबसे ऊपर हैं, उनमें अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन का नाम शामिल है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, आर अश्विन।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! अर्जुन-मयंक का डेब्यू, तो पृथ्वी-ईशान-भुवी भी लौटे