बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या कप्तान, तो IPL के 3 कप्तानों का सरप्राइज कमबैक 1

चैंपियंस ट्रॉफी (champions Trophy 2025) के बाद टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम (Team India) अभी से तैयारियों में जुट गई है। आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में IPL के 3 कप्तानों का भी कमबैक हो सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या कप्तान, तो IPL के 3 कप्तानों का सरप्राइज कमबैक 2

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को जगह मिल सकती हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

शुभमन गिल खेल रहे धमाकेदार पारी

शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उनकी फॉर्म हमेशा चर्चा का विषय रहती है। शुभमन गिल ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में रन बनाए हैं और टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी बदौलत ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से एक फिर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

ऋषभ पंत को भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम में जगह नहीं मिल पाई है। उन्हें बेंच पर रखा गया है। उनकी जगह टीम में केएल राहुल को शामिल किया गया है। ऐसे में बहुत संभावना है कि उन्हें आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया जाए।

सूर्या होंगे टीम के कप्तान!

सूर्या कुमार यादव को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। सूर्या कुमार यादव टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज होने के साथ साथ बेहतरीन कप्तान भी रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 17 मैच खेले हैं जिनमें 13 में जीत मिली है। ऐसे में उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

बांग्लादेश टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

सूर्याकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती , जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या

Also Read: ‘उसके बिना नहीं जीतोगे..’, चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रंप कार्ड साबित होगा ये खिलाड़ी, रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी