Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: साल 2025 में पाकिस्तान एक बड़े आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट करने वाला है। बता दें कि आखिरी बार 1996 में विल्स कप का आयोजन इस देश में किया गया था। वहीं अब यह देश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को होस्ट करने वाला है।

हालांकि इसको लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। दरअसल आईसीसी (ICC) को अभी भी अपना अंतिम फैसला करना है। बता दें कि आगामी टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया (Team India) का खुलासा कर दिया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं कि इसमें किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

Champions Trophy 2025 में ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Team India

टीम इंडिया अगर पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेती है, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टीम की अगुवाई कर सकते हैं। गौरतलब है कि उन्होंने अब तक कई आईसीसी टूर्नामेंट में इस टीम का नेतृत्व किया है। पिछले साल वनडे विश्व कप में भारत हिटमैन की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी।

हालांकि बीसीसीआई (BCCI) को इसपर अपना आखिरी फैसला सुनाना है। दरअसल भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद राजनीतिक मतभेद व सीमा पर तनाव के चलते भारत सरकार ने उन्हें अपने पड़ोसी मुल्क में जाकर खेलने से मना कर दिया है। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम को आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने की इजाजत मिलती है या नहीं।

इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की ओर से कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसमें अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, मयंक यादव, रियान पराग, हरप्रीत बरार का नाम शामिल है। गौरतलब है कि इन अनकैप्ड प्लेयर्स ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है।

अभिषेक और मयंक ने 17वें संस्करण में काफी सुर्खियां बटोरी थी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 484 रन ठोके थे। वहीं मयंक ने 157.4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक के सनसनी मचा दी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हरप्रीत बरार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तुषार देशपांडे, मयंक यादव।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने लगाया तगड़ा जुगाड़, संन्यास से यू-टर्न लेकर स्क्वॉड में बनाई जगह