Posted inक्रिकेट (Cricket)

इंग्लैंड ODI सीरीज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित! बाबर-बटलर को दिन में तारे दिखाने वाले 15 खूंखार प्लेयर्स को मौका

Team India

Team India: अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में खेला गया था। पाकिस्तान ने टीम इंडिया (Team India) को हराकर खिताब पर अपना कब्जा कर लिया था। देखना है अगले साल कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहेगी।

इस टूर्नामेंट से पूर्व भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम रहेगी। इस श्रृंखला के लिए जो टीम चुनी जाएगी, काफी संभावना है कि वही टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने जा रहे हैं, कि किन 15 प्लेयर्स को बड़ा मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा करेंगे Team India की कप्तानी

Team India

हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत दूसरी बार चैंपियन बनी।

टूर्नामेंट जीतने की बधाई देते हुए बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने यह ऐलान किया कि रोहित अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में हिटमैन नेतृत्व करने वाले हैं।

टी20 वर्ल्ड कप वाले अधिकतर खिलाड़ी खेलेंगे

जय शाह (Jay Shah) अपने स्टेटमेंट में यह साफ कर चुके हैं, कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय दल में अधिकतर वही खिलाड़ी मौजूद होंगे, जो टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा थे। इसमें बदलाव की गुंजाइश काफी कम नजर आ रही है। 50 ओवर फॉर्मैट के एक दो विशेषज्ञ खिलाड़ियों जैसे मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर व शुभमन गिल को जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है।

भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: 2 दिन पहले कानपुर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित! सरफ़राज़ समेत इन 3 प्लेयर्स की छुट्टी, तो रोहित ने फिर इस लप्पू खिलाड़ी को चुना

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!