Team India

Team India: भारतीय टीम आने वाले एक साल में कई सारी अहम सीरीज खेलने वाली है। इसके तहत टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड के साथ भी आमना-सामना होगा। दरअसल ये दोनों ही टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी।

भारत में ही इसका आयोजन किया जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। इसके तहत विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आइए विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) अगले साल पांच टी20 मैचों की सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगे। बीसीसीआई (BCCI) इसका शेड्यूल जारी कर चुका है। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी 2025 से लेकर 2 फरवरी 2025 तक टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।

इसके बाद दोनों वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दूसरे वनडे कटक में 9 फरवरी का आयोजित किया जाएगा। तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदबाद में खेला जाएगा।

इन्हें मिलेगी भारतीय टीम की कमान

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि हिटमैन 2027 वर्ल्ड कप तक इस टीम के साथ बने रह सकते हैं। ऐसे में उनसे बेहतर कप्तानी का विकल्प मौजूद नहीं है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की होगी छुट्टी

अगले साल भारत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट दो चोकर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। दरअसल हम बात विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर की कर रहे हैं। चोकर्स शब्द का इस्तेमाल हमने इसलिए किया है क्योंकि ये दोनों ही बड़े मैचों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाने में विफल रहते हैं। आइए एक नजर भारत के संभावित स्क्वॉड के ऊपर डाल लेते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

 

यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज-3 विकेटकीपर-4 ऑलराउंडर्स को मौका, तो पंत नए उपकप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!