Team India: भारतीय टीम आने वाले समय में कई सारी अहम सीरीज में हिस्सा लेगी। इसमें से एक श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह काफी महत्वपूर्ण रहेगा।
आगामी सीरीज के लिए भारत के 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को टीम में शामिल किया जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ Team India का शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड साल भर के भीतर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) आगामी श्रृंखला की मेजबानी करने वाली है। बीसीसीआई इसके लिए शेड्यूल की पहले ही घोषणा कर चुकी है। पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में व तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।
रोहित-विराट समेत इन खिलाड़ियों को आराम
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के दौरान टीम मैनेजमेंट अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। सूची में रोहित शर्मा (Rohit Shamra), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स शामिल होंगे। दरअसल पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया चाहेगी कि उनके मेन प्लेयर्स पूरी तरह से फिट रहे। उनके स्थान पर युवाओं को मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा स्क्वॉड में मौका
बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंप सकती है। दरअसल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ये विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तानी के सबसे बेहतर विकल्प हैं। केएल की कप्तानी का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा हैं।
पिछले साल उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज जिताया था। इसके अलावा टीम में साईं सुदर्शन, रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। भारत का संभावित स्क्वॉड कुछ ऐसा होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वॉड:
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।