इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए खतरनाक टीम इंडिया का चयन! पंत-धवन की वापसी, रोहित कप्तान, तो सालों बाद टीम में लौटा धोनी का छोटा भाई 1

टीम इंडिया (Team India) फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है। इसके बाद अगले साल के पहले महीने जनवरी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ अपने ही घर में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही दिखाई देगी।

टीम इंडिया में इस सीरीज के लिए चोट के बाद रिकवरी कर रहे ऋषभ पंत और दिग्गज ओपनर शिखर धवन की वापसी हो सकती है। इसके साथ ही एमएस धोनी के करीबी खिलाड़ी की सालों बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है।आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिल सकती है संभावित 15 सदस्यीय टीम में जगह।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत-शिखर धवन की हो सकती है वापसी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए खतरनाक टीम इंडिया का चयन! पंत-धवन की वापसी, रोहित कप्तान, तो सालों बाद टीम में लौटा धोनी का छोटा भाई 2

अगले साल जनवरी के महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो मार्च तक चलेगी। इंग्लैंड की टीम के लिए भारत की सरजमीं पर होने वाली ये सीरीज आसान नहीं होगी। टीम इंडिया ने घर में साल 2013 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। घर में टीम इंडिया से बेहतर रिकॉर्ड किसी और टीम का नहीं है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड की बात करें तो टीम में अरसे बाद शिखर धवन की वापसी हो सकती है। शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। शिखर धवन के साथ ही टीम इंडिया में पिछले साल एक्सीडेंट का शिकार हुए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी हो सकती है। ऋषभ पंत फिलहाल NCA में जहां तेजी से उनका रीहेब हो रहा है।

हार्दिक पांड्या की भी हो सकती है वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की भी वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। एमएस धोनी के करीबी कहे जाने वाली ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या  ने भारत के लिए साल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। उसके बाद वो चोटिल हो गए थे और लंबे फॉर्मेट में लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India

शुभमन गिल, रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा 

Also Read: ऋतुराज बने कप्तान, 23 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रियान-सरफ़राज़ समेत 5 यंग प्लेयर्स का डेब्यू

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.