Posted inक्रिकेट (Cricket)

तिरुवनंतपुरम में होने वाले अंतिम टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 शादीशुदा तो 10 कुवारें खिलाड़ियों को मौका

Team India

Team India final T20 squad : टीम इंडिया (Team India) ने तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस मुकाबले में टीम की कमान एक स्टार बल्लेबाज़ के हाथों में होगी, जबकि चुनी गई स्क्वॉड में अनुभव और युवा जोश का शानदार संतुलन देखने को मिल रहा है।

खास बात यह है कि इस टीम में जहां 5 शादीशुदा खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं 10 कुंवारे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जो टीम मैनेजमेंट के नए प्रयोग और भविष्य की सोच को साफ तौर पर दर्शाता है। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?

अंतिम टी20 में Team India के 5 शादीशुदा खिलाड़ियों को मिली जगह

तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले आखिरी टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) में 5 शादीशुदा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस सूची में कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है।

इन खिलाड़ियों को मौका देकर टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि अंतिम मुकाबले में अनुभव और मैच-विनिंग क्षमता पर खास भरोसा जताया गया है।

10 कुंवारे खिलाड़ियों को मिला मौका

अंतिम टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) में 9 कुंवारे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इस लिस्ट में युवा जोश और मैच जिताने की काबिलियत से भरपूर नाम देखने को मिलते हैं। इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और विकेटकीपर ईशान किशन शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों को मौका देकर टीम मैनेजमेंट ने साफ संकेत दिया है कि आखिरी मुकाबले में युवा खिलाड़ियों की ऊर्जा और आक्रामक अंदाज पर खास भरोसा जताया गया है।

पांचवें टी20 में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया

पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) एक मजबूत और संतुलित प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकती है। टॉप ऑर्डर में आक्रामक शुरुआत की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाजों के कंधों पर होगी, जबकि मिडिल ऑर्डर में अनुभव और स्थिरता टीम को मजबूती देगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में बल्लेबाजी यूनिट तेज रन बनाने पर फोकस करेगी।

ऑलराउंड डिपार्टमेंट में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे टीम को बैट और बॉल दोनों से संतुलन देंगे, वहीं रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में अहम साबित हो सकते हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की तेज जोड़ी के साथ हर्षित राणा विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर यह संयोजन भारत को अंतिम टी20 में जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आता है।

तिरुवनंतपुरम में होने वाले पांचवे टी20 के लिए Team India का स्क्वाड :

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह , कुलदीप यादव , वरुण चक्रवती , अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई

ये भी पढ़े : सूर्या-रोहित-कोहली कौन सर्वश्रेष्ठ टी20I कप्तान? जानें किसने छोटे फॉर्मेट में दिलाई टीम इंडिया को अधिक जीत

FAQS

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच कहां खेला जाएगा ?

तिरुवनंतपुरम

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!