न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या कप्तान, तो भुवी-शमी-शार्दूल समेत 5 खिलाड़ियों की सालों बाद वापसी 1

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड की टीम को भारत का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया(Team India) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले की तैयारियों में जुटेगी। आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India)ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जो टीम इंडिया(Team India) में लगभग साल भर बाद वापसी करने जा रहे हैं।

IND VS NZ सूर्याकुमार यादव होंगे कप्तान

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या कप्तान, तो भुवी-शमी-शार्दूल समेत 5 खिलाड़ियों की सालों बाद वापसी 2

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में टीम (Team India)की कमान सूर्याकुमार यादव करते दिखेंगे। सूर्या की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्या कुमार यादव को रोहित शर्मा की कप्तानी छोड़ने के बाद जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तब से उन्होंने टीम (Team India)को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया है।

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया (Team India)के लिए अब तक 19 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इन 19 टी20 मैचों में से उन्हें 15 मैचों में जीत मिली है। उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India)को सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India)का एक मैच टाई भी हुआ है।

इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका

सूर्या कुमार यादव के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India)में जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है इनमें युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मयंक यादव, जितेश शर्मा, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर को जगह मिल सकती है। ये खिलाड़ी सालों बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करेंगे। इनके अलावा रिंकू सिंह, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया(Team India) में शामिल किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, मयंक यादव।

Also Read: इंटरनेशनल क्रिकेट में नेपाल से भी क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की मेहरबानी पर हर बार स्क्वॉड में मिलती जगह