Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप की खिताबी जीत हासिल करने के बाद इस समय पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लग गई है। ऐसे में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक कई वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। इंग्लैंड से पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं।
IND vs ENG की वनडे सीरीज में कट सकता है Suryakumar Yadav का पत्ता

भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड से टीम इंडिया के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव का पत्ता कट सकता है। सूर्यकुमार यादव अब तक वनडे इंटरनेशनल में कुछ खास नहीं कर पाए हैं और ऐसे में अगर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलता है और वें अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो इंग्लैंडे के खिलाफ उन्हें बाहर कर दिया जाएगा और इसके बाद फिर वनडे क्रिकेट से हमेशा के लिए बाहर किया जा सकता है।
Ravindra Jadeja की भी हो सकती है छुट्टी
पिछले कुछ सालों में रवींद्र जडेजा भी वनडे क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, इसके बावजूद भी विकल्प नहीं होने के कारण लंबे समय तक सफेद गेंद के प्रारुप में जगह मिलती रही है। हालांकि, अब अक्षर पटेल, शिवम दुबे के आने से और हार्दिक पांड्या के फिट होने की वजह से उन्हें वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, टेस्ट मैचों वें हिस्सा लेते हुए अभी कुछ और साल दिख सकते हैं।
इंग्लैंड खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
6 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिख सकते हैं। इसके साथ ही इस सीरीज में टीम इंडिया की प्री-चैंपियंस ट्रॉफी टीम दिख सकती है और लगभग यही टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले सकती है।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,शिवम दुबे।