टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि, टीम इंडिया को साल 2024 में कई देशों से टी20 सीरीज खेलनी है। जिसमें साउथ अफ्रीका के साथ भी टीम को 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होनी है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में 10 गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं कप्तान

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके चलते अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।
जिसके चलते माना जा रहा है कि, सूर्या ही टीम इंडिया की कप्तानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में कर सकते हैं। क्योंकि, सूर्या को ही बीसीसीआई टी20 का नियमित कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है।
10 गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 8 नवंबर से खेली जाने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में कुल 10 गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। क्योंकि, टीम इंडिया के नए हेड गौतम गंभीर चाहते हैं की टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हो जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
जिसके चलते टीम इंडिया के स्क्वाड में 10 ऐसे खिलाड़ियो को मौका मिल सकता है जो की टी20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका निभा सके और टीम को गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी दोनों में ही मजबूती प्रदान करें। अफ्रीका के खिलाफ जिन 10 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उसमें अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शहबाज अहमद, रमनदीप सिंह, नेहाल वढेरा और यशस्वी जायसवाल का नाम हो सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शहबाज अहमद, रमनदीप सिंह, नेहाल वढेरा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह।