Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल काफी एक्शन में दिखने वाली है। दरअसल इस टीम को कई सारी अहम सीरीज में हिस्सा लेना है। उसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने बीते दिन इसके कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया था।

वहीं अब आगामी सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टीम की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। इसके अलावा टीम में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के 4-4 प्लेयर्स को जगह दी गई है। आइए विस्तार से एक बार भारत के स्क्वॉड पर नजर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) की टीम इस साल 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) इसके लिए शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर चुकी है। बता दें कि अफ्रीकी टीम इस श्रृंखला की मेजबानी करने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा।

दूसरा टी20 मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। ग्वेरहा इस मैच की मेजबानी करेगा। तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर को सेंचूरियन में तो वहीं चौथा व अंतिम टी20 मैच 16 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की अगुवाई

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 फॉर्मैट का परमानेंट कैप्टन नियुक्त किया गया। बता दें कि वह 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप तक इस टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि उनके लिए कप्तानी करना कोई नई बात नहीं है।

Advertisment
Advertisment

इससे पहले वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की अगुवाई कर चुके हैं। वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज व साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड की अगर बात करें तो दो सबसे बड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स के 4-4 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। मुंबई के सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन व जसप्रीत बुमराह, तो वहीं सीएसके (CSK) के ऋतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, समीर रिज्वी को मौका मिल सकता है।

भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), समीर रिज्वी, ईशान किशन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश चौधरी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, तुषार देशपांडे।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुआ विश्वासघात, धोनी ने कप्तानी से हटाया! अब ये खिलाड़ी होगा CSK का नया कैप्टन