Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

8 तारीख से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हो सकता है ऐलान

Team India

Team India: इस साल भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज का ऐलान किया गया। टीम इंडिया (Team India) अब से कुछ ही महीनों बाद इस दौरे पर जाने वाली है। आगामी श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है।

इसमें कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसके अलावा टी20 विश्व कप 2024 के लिए जो टीम खेली थी, उसमें से केवल 6 प्लेयर्स साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्सा होंगे। आइए विस्तार से इसके बारे में जान लेते हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए Team India का शेड्यूल

IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच नवंबर में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। श्रृंखला की शुरुआत 8 तारीख को होगी। इसके अलावा दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को, तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को व चौथा मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा।

इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच 2023-24 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। दोनों टीमों ने तीन टी20 व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। टी20 सीरीज 1-1 व टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटा था।

यहां देखें ट्वीट:

इस धुरंधर के हाथों में होगी टीम की कमान

साउथ अफ्रीका दौरे के ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने पहुंचेगी। ऐसे में टीम के साथ सीनियर क्रिकेटर मौजूद नहीं होंगे। साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी दौरे पर हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है। पिछले कुछ सालों से उन्होंने टी20 में लगातार भारत की कप्तानी की है।

एक से बढ़कर एक युवाओं को मिलेगा मौका

8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रही टी20 सीरीज में टीम मैनेजमेंट कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका देगी। हालांकि टी20 विश्व कप 2024 खेलने गई टीम के केवल कुछ ही प्लेयर्स को इसका हिस्सा बनाया जाएगा। इसमें शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन,शामिल होंगे। आइए एक नजर टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड पर डाल लेते हैं, और देखें किन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शिवम दुबे, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहसिन खान।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. 37 चौके, 5 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ठोक डाला 249 रन का दोहरा शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!