Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया! IPL की हर टीम से 1-1 खिलाड़ी को मौका, हार्दिक होंगे कप्तान

Team India

Team India: 27 जुलाई से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि यह मेन इन ब्लू का दूसरा विदेशी दौरा रहेगा। दोनों टीमें तीन टी20 व तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

टीम इंडिया (Team India) की ओर से इस दौरे पर अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि आगामी सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। इसमें हर आईपीएल टीम से एक-एक खिलाड़ी शामिल है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि किन-किन प्लेयर्स को मौका मिलेगा।

श्रीलंका दौरे पर ऐसा रहेगा Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) इस महीने के आखिर में एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने होगी। दोनों टीमें तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 27 जुलाई को, दूसरा टी20 28 जुलाई को व तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा।

इसके बाद दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में एक दूसरे के विरुद्ध होगी। पहला वनडे मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को व तीसरा 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

यहां देखें ट्वीट:

हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी टीम की कमान

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कप्तानी करने वाले हैं। टीम मैनेजमेंट 30 वर्षीय क्रिकेटर के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी उनके अनुभवों के आधार पर सौंप सकती है। गौरतलब है कि हार्दिक पिछले कुछ सालों से सीमित ओवरों के क्रिकेटर में टीम इंडिया की अगुवाई करते आए हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका

आईपीएल (IPL) के 17वें संस्करण के दौरान कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने टैलेंट से चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था। इसका इनाम उन्हें मिला और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में उनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया गया है। उसी तरह श्रीलंका दौरे पर भी टीम मैनेजमेंट अधिकतर उन्हें यंग टैलेंट को खिलाने पर तवज्जो दे सकती।

देखा जाए, तो हर आईपीएल टीम से एक खिलाड़ी चयन के लिए योग्य है। इसमें मुंबई इंडियंस से तिलक वर्मा, सीएसके से तुषार देशपांडे, राजस्थान रॉयल्स से रियान पराग, सनराइजर्स हैदराबाद से अभिषेक शर्मा, लखनऊ सुपर जायंट्स से मयंक यादव, गुजरात टाइटंस से साईं सुदर्शन, कोलकाता नाईट राइडर्स से रिंकू सिंह, दिल्ली कैपिटल्स से अभिषेक पोरेल और पंजाब किंग्स से प्रभसिमरिन सिंह को चुना जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वॉड:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, तुषार देशपांडे, रियान पराग, हार्दिक पांड्या (कप्तान) अभिषेक शर्मा, मयंक यादव, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, प्रभसिमरिन सिंह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।

 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 2 मैचों के बाद ही खत्म हुआ इस घमंडी भारतीय खिलाड़ी का करियर, कप्तान गिल ने दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!