Team India announced for T-20 series against Bangladesh! 5 MI 5 CSK players included

Team India: भारतीय टीम सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। इसके लिए बांग्लादेशी टीम भारत दौरे पर आएगी। दरअसल दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित की जाएगी। यही वह सीरीज होगी, जहां भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका देने को देखेगी।

बता दें कि तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की श्रंखला के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का खुलासा कर दिया है। इसमें आईपीएल 2024 में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। आइए एक नजर डालकर देखें किन 15 खिलाड़ियों को इसमें तरजीह दी गई है।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या हो सकते हैं टीम के कप्तान

Team India
Team India

भारत और बांग्लादेश इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में एक दूसरे के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई जल्द इसके शेड्युल का ऐलान करने वाली है। पिछली बार इन दोनों के बीच साल 2022 के आखिर में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से जीत लिया था।

वहीं भारतीय टीम ने वापसी करते हुए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया कर दिया था। इस बार देखना है कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहता है। बता दें कि टी20 सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में टीम की कमान हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले एक दो साल से छोटे फॉर्मैट में वही भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए हैं।

इन आईपीएल सितारों को मिलेगा मौका

बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। देखा जाए तो दो बड़ी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के ज्यादातर खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं।

मुंबई से तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, आकाश मधवाल, ईशान किशन खेलेंगे। वहीं सीएसके से ऋतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर खेलते हुए दिख सकते हैं। आइए एक नडर भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, आवेश खान, टी नटराजन।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, रिंकू सिंह की भी चमकी किस्मत