Team India announced for T20 series against Bangladesh debut of 3 players from MI-KKR-CSK

Team India: भारतीय टीम को सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन साल 2022 के आखिर में किया गया था। बांग्लादेश ने वहां टीम इंडिया (Team India) को चौंकाते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया था।

हालांकि टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए भारत ने दो में से दो मैच जीतकर विपक्षी टीम का सफाया कर दिया। आगामी टी20 सीरीज को लेकर भारतीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई प्लेयर्स को इसमें जगह दी गई है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ इस साल द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेगी। इस श्रृंखला में टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर तवज्जो देगी। ऐसे में आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले कुछ प्लेयर्स की किस्मत चमक सकती है।

टी20 सीरीज के लिए जो भारतीय टीम का स्क्वॉड होगा, उसकी कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में हो सकती है। गौरतलब है कि उन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया। अय्यर अपनी अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स को प्लेऑफ के लगभग करीब ले आए हैं।

इन आईपीएल टीमों के खिलाड़ी होंगे हिस्सा

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के शेड्युल अभी तक तय नहीं हुए हैं। बीसीसीआई जल्द ही इसका ऐलान करने वाली है। टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ टी20 में युवा खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं। इनमें आईपीएल 2024 में अलग-अलग टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होंगे।

तीन टीम केकेआर, सीएसके और मुंबई इंडियंस के सबसे अधिक प्लेयर मौजूद होंगे। कोलकाता ने हर्षित राणा, अंगकृष रघुवंशी और रमनदीप सिंह होंगे। वहीं सीएसके से तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और समीर रिज्वी हो सकते हैं। इसके अलावा मुंबई से आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नमन धीर को मौका मिल सकता है। आइए एक नजर भारत की संभावित टीम के ऊपर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम:

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, नमन धीर, अभिषेक पोरेल, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, समीर रिज्वी, कुमार कार्तिकेय, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, हर्षित राणा।

 

यह भी पढ़ें: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जोकि कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच पाने के बताए जा रहे हैं मुख्य दावेदार, नंबर-2 हैं रोमन रेंस का भाई