Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली इस टीम का सफर काफी अच्छा रहा। पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) को जीत मिली है। सुपर-8 में पहुंचने के यह टीम काफी करीब है।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में खत्म होने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। इस श्रृंखला में 27 वर्षीय युवा के हाथों में टीम की कमान रहेगी। वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच होंगे। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ Team India के स्क्वॉड का खुलासा

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने उतरेगी। सीरीज का पहला मैच 6 जूलाई को खेला जाएगा। दूसरी टी20 7 जूलाई, तीसरा टी20 10 जुलाई, चौथा टी20 13 जुलाई और पांचवां टी20 14 जुलाई को खेला जाएगा।

इस सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का खुलासा हो गया। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में कप्तानी होने वाली है। गौरतलब है कि उन्होंने पिछले साल एशियन गेम्स के दौरान टीम इंडिया की अगुवाई की थी।

गौतम गंभीर होंगे भारतीय टीम के हेड कोच

टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त होने वाला है। जुलाई से इस पद पर कोई नया व्यक्ति बैठेगा। इस रेस में पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सबसे आगे है। दरअसल सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर अगले मुख्य कोच बनने वाले हैं। ऐसे में अब बस इंतजार, तो बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अधिकारिक ऐलान का है।

इन युवा खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत

जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौके देने वाली है। दरअसल टीम के सीनियर खिलाड़ी इस समय टी20 विश्व कप खेलने गए हुए हैं। उस लिहाज से आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), रियान पराग, तुषार देशपांडे, प्रभसिमरन सिंह व नीतीश रेड्डी जैसे प्लेयर्स को आगामी सीरीज में पहला बड़ा मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, नीतीश रेड्डी, प्रभसिमरन सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका पहुँच युवराज सिंह ने कर दिया खेला, अभिषेक शर्मा की कराई टीम इंडिया में एंट्री, धोनी के चहेते को कराया स्क्वॉड से बाहर