टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रही है। जिसकी शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के साथ खेलना है।
ग्रुप चरण में टीम इंडिया को पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा से भी मुकाबला खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या हो सकता है इस बात को लेकर सभी क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा चल रही है। तो चलिए जानतें हैं कि, टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
राजस्थान रॉयल्स के 4 खिलाड़ी को सकते हैं Team India का हिस्सा
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) भी खेला जा रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिसके चलते इस सीजन शानदार फॉर्म रही राजस्थान रॉयल्स की टीम से 4 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
जो की आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में राजस्थान रॉयल्स टीम से जिन 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। उसमें संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल और आवेश खान को मौका मिल सकता है। क्योंकि, इन खिलाड़ियों ने पहले 7 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
मुंबई इंडियंस के 4 प्लेयरों को किया जा सकता है शामिल
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन के 4 ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्हें आईपीएल 2024 में मौका मिल सकता है। जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को मौका मिलना तय माना जा रहा है। क्योंकि, यह सभी खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड लगातार हिस्सा भी रहते हैं। जिसके चलते इन्हें टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, बुमराह, रोहित और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है।
CSK और RCB के भी 2-2 खिलाड़ियों को मौका
वहीं, 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के भी 2 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे का नाम शामिल है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के दो खिलाड़ी भी टीम इंडिया के स्क्वाड में टी20 वर्ल्ड कप के लिए जोड़े जा सकते हैं। जिसमें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का नाम हो सकता है। हालांकि, हमने जितने भी खिलाड़ियों के नाम बताए हैं उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।
इन 20 खिलाड़ियों में से चुनी जा सकती है टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या , ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।
India's probable 20 players with 15 in squad & 5 stand-bys for the T20 World Cup 2024 [PTI]:
Rohit, Kohli, Jaiswal, Gill, Surya, Rinku, Hardik, Pant, Rahul, Samson, Jadeja, Dube, Axar, Kuldeep, Chahal, Bishnoi, Bumrah, Siraj, Arshdeep & Avesh. pic.twitter.com/AoBb74eLkT
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 17, 2024