Team India Squad For T20 World Cup 2024

Team India Squad For T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिस टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ ही साथ रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी मौका दिया गया है।

हालांकि उस टीम में केएल राहुल (KL Rahul), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) अपनी जगह नहीं बना सके हैं। ऐसे में आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

Team India announced for T20 World Cup, these 15 players including Rinku-Hardik got a chance

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है। मगर ईएसपीएनक्रिकइन्फो (ESPNcricinfo) ने अपनी एक रिपोर्ट के जरिए उन सभी 15 खिलाड़ियों के नाम उजागर कर दिए हैं, जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) मौका दे सकती है और उस रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को भी टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिली है। उसके साथ ही सबसे चहिते संजू सैमसन (Sanju Samson) और शिवम दुबे (Shivam Dube) भी स्क्वाड में दिखाई दे रहे हैं।

हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को भी मिला मौका

बता दें कि हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह इस आईपीएल सीजन (IPL 2024) अभी तक कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके हैं, जिस वजह से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दोनों को बीसीसीआई बाहर कर सकती है। हालांकि ईएसपीएनक्रिकइन्फो द्वारा जारी की गई 15 सदस्यीय स्क्वाड में दोनों को मौका दिया गया है।

मालूम हो कि ईएसपीएनक्रिकइन्फो एक प्रतिष्ठित संस्थान है। ऐसे में काफी उम्मीदें हैं कि उनके पास बीसीसीआई जिस टीम का ऐलान करने वाली है उसी की कॉपी होगी। यानी ईएसपीएन की रिपोर्ट में शामिल सभी खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा जारी किए जाने वाले टीम में भी दिखाई देंगे। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान एक से दो दिन के अंदर कर दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी है ईएसपीएनक्रिकइन्फो द्वारा जारी की गई 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज या आवेश खान।

यह भी पढ़ें: इस बल्लेबाज ने तोड़े क्रिकेट इतिहास के सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड, मात्र 6 मिनट में ठोकी फिफ्टी, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा