Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 28 साल का ये नया खिलाड़ी बना कप्तान, सरफराज खान को भी मौका

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया है और अब टीम इंडिया को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मायनों मे महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में बीसीसीआई की मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देने के मूड में नजर आ रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ के नजरिए से टीम इंडिया (Team India) के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी रहेगी वहीं हार के साथ ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर भी समाप्त हो जाएगा।

आज यानी की 6 जनवरी के दिन ही खबर आई है कि बीसीसीआई की चयनसमिति ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चुनाव कर दिया है और इस टीम की कमान एक युवा खिलाड़ी को सौंपी गई है।

इस खिलाड़ी को मिली Team India की कप्तानी

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज में भाग लेना है लेकिन उसके पहले ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम के अन्य मैचों को इंग्लैंड के साथ आयोजित कर दिया है। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने टेस्ट सीरीज के पहले ही इंग्लैंड लॉयन्स के साथ इंडिया ए के मैचों को आयोजित कराने का फैसला किया है और आज सुबह बीसीसीआई ने इस सिरीज के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया है।

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने टीम इंडिया की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी है और इस सीरीज को अहमदाबाद के स्टेडियम में 12 जनवरी से 4 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

सरफराज खान को मिला टीम में मौका

उभरते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इनके इसी प्रदर्शन को आधार बनाते हुए ही चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय दल के साथ जोड़ने का फैसला किया है।

कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो कह रहे हैं कि, सरफराज खान के लिए यह मौका संजीवनी से कम नहीं है और अगर वो इसमें प्रदर्शन करते हैं तो फिर उन्हें टीम इंडिया के लिए भी चुना जा सकता है।

इंग्लैंड लॉयन्स के लिए 13 सदस्यीय भारतीय दल

अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, सरफराज खान, रजत पाटीदार, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), पुलकित नारंग, मानव सुथर, तुषार देशपांडे, नवदीप सैनी, विद्वथ केवरप्पा, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर) और आकाश दीप। 

इसे भी पढ़ें – मोहम्मद शमी के भाई ने रणजी में कटाई घर की नाक, डेब्यू मैच में ही कर डाला शर्मनाक काम

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!