Team India
Team India

India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी और 7 जनवरी 2025 तक चलेगी. इसके तुरंत बाद, टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके लिए जल्द ही स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज में भारत के कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कैसी होगी टीम इंडिया.

सूर्यकुमार यादव होंगे टीम के कप्तान

suryakumar yadav
Suryakumar Yadav

भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी 2025 में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. जल्द ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में भारत का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. हाल ही में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया है. जिसके चलते अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव को ही टीम का कप्तान बनाया गया है. सूर्या का टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.

शशांक-आशुतोष-अर्जुन को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Arjun-Shashank-Ashutosh
Arjun-Shashank-Ashutosh

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी इस सीरीज के लिए एक युवा और मिश्रित टीम तैयार कर सकती है, जो आगामी टी20 विश्व कप के लिए तैयारियों के रूप में भी देखी जा सकती है. भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों में शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा और अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल है. शशांक और आशुतोष दोनों ही बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले शशांक और आशुतोष, टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं, अर्जुन तेंदुलकर, जो महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है. अर्जुन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 17 मैच खेले हैं और 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, यश दयाल और अर्जुन तेंदुलकर.