Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, 4 ऑलरराउंडर और 5 गेंदबाजों को मौका

Team India announced for the 5th test, 5 batsmen, 3 wicketkeepers, 4 all-rounders and 5 bowlers got a chance.

पांचवां टेस्ट (5th Test ) धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में पहले ही 3-1 से अजय बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त तो बनायी, लेकिन उसके बाद से एक भी मैच भी नहीं जीत पायी। भारत ने विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची टेस्ट लगातार जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत अपने घर पर लगातार 17 सीरीज अपने नाम कर लिया है।

अब टीम इंडिया (Team India) पांचवां टेस्ट (5th Test) जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगा। पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। टीम में 5 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, 4 विकेटकीपर और 5 गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है।

बुमराह की वापसी

5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, 4 ऑलरराउंडर और 5 गेंदबाजों को मौका 1

पांचवें टेस्ट (5th Test ) में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है, जबकि रजत पाटीदार को टीम में बरकरार रखा गया है। खबर निकल कर सामने आई थी कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पांचवें टेस्ट में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। विराट कोहली पांचवें टेस्ट से भी बाहर हैं।अब वह सीधे IPL में ही क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे।

टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी टीम में बरकरार रखा गया है। चोटिल होने के बाद भी केएल राहुल को पांचवें टेस्ट(5th Test)  में चुन लिया गया है, लेकिन वह अंतिम 11 में शामिल होंगे की नहीं इस पर प्रश्नचिन्ह बरकरार है। देवदत्त पडिक्कल भी टीम में हैं। देखना है उन्हें इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिलता है की नहीं।

टीम में चार ऑलराउंडर और तीन विकेटकीपर

पांचवें टेस्ट (5th Test ) के लिए टीम इंडिया (Team India) में चार ऑलराउंडर को जगह मिली हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। जडेजा और अश्विन का प्रदर्शन इस सीरीज में कमाल का रहा है। खासकर बैट और गेंद दोनों से जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

वहीं एक मैच में खेलने का मौका मिलने पर अक्षर पटेल का भी प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था, जबकि सुंदर को अभी तक इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। वहीं टीम में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और केएस भरत के रुप में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज को भी शामिल किया गया है।

टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, केएस  भरत, रविंद्र जडेजा, अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, बुमराह, आकाशदीप मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ेंःअजीत अगरकर ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब किसी कीमत पर भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे ये 3 सीनियर खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!