Team India

Team India: भारतीय टीम आने वाले समय में कई सारी द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा रहने वाली है। श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि भारत में ही इसका आयोजन होना है, जिसके लिए बांग्लादेशी टीम यहां आने वाली है।

बता दें कि बीसीसीआई ने इसके कार्यक्रमों की पहले ही घोषणा कर दी है। वहीं अब टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के संभावित स्क्वॉड का भी खुलासा कर दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली आगामी सीरीज में नहीं खेलेंगे। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी व ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी होने जा रही है। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को मौका दिया जाने वाला है।

Advertisment
Advertisment

रोहित-विराट नहीं होंगे Team India का हिस्सा

Rohit Sharma-Virat Kohli

भारत और बांग्लादेश 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगा। इसके कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि आगामी सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के बैकबोन रोहित शर्मा व विराट कोहली के खेलने की काफी कम संभावना है। दरअसल टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दे सकती है। इन दोनों प्लेयर्स के स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

मोहम्मद शमी चोट के बाद करेंगे वापसी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट की वजह से पेशेवर क्रिकेट से दूर हो गए। दरअसल उनके पैर में गंभीर चोट आई थी। शमी ने इसके बाद लंदन में जाकर अपनी सफल सर्जरी करवाई।

वहीं अब ये 33 वर्षीय खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में लौटेंगे

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने कार्यकाल शुरु होने से पहले सभी सीनियर खिलाड़ियों को ये निर्देश दिया था कि वह तीनों फॉर्मैट खेलें। ऐसे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जिन्होंने 2018 में आखिरी टेस्ट खेला था, वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

 

यह भी पढ़ें: सिर्फ नाम के बदनाम हैं केएल राहुल, ये खिलाड़ी असल में बना बैठा है टीम इंडिया का दामाद, सिर्फ अगरकर से सेटिंग होने के कारण खेल रहा हर मैच