टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेना है. वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का सबसे बड़ा टेस्ट अगले वर्ष के शुरुआत में होने वाली इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज होगी.
WTC के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है. हाल ही में मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया धोनी के सबसे खास चेले को कप्तान बना सकती और एक अनुभवी खिलाड़ी जिसे विराट कोहली का दुश्मन माना भी जाता है उन्हें टीम में मौका देगी.
ऋषभ पंत को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर के महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
ऐसे में टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर न सिर्फ ऋषभ पंत को 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका दे सकते है बल्कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी की भी जिम्मेदारी दे सकते है.बता दें कि पंत धोनी के खास खिलाड़ी बताए जाते हैं और ये खिलाड़ी भी माही को अपना गुरु मानता है.
अमित मिश्रा की हो सकती है टेस्ट क्रिकेट में वापसी
40 वर्षीय दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) मौजूदा समय में भी घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है. टीम इंडिया के पास अभी देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में कोई लेग स्पिनर नहीं है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों में स्क्वाड को बैलेंस प्रदान करने के लिए लेग स्पिनर के रूप में अमित मिश्रा को टीम में मौका दे सकती है.
40 वर्षीय अमित मिश्रा ने कुछ वर्ष पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें साल 2017 के बाद इंडिया के खेलने का मौका नहीं दिया. साल 2023 में हुए आईपीएल मुक़ाबले के दौरान विराट कोहली और अमित मिश्रा के बीच में भिड़ंत हुई थी.
इंग्लैंड के खिलाफ चुनी जाने वाली संभावित टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, सूर्यकुमार यादव, सरफ़राज़ खान, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर और कप्तान), अमित मिश्रा, मुकेश कुमार, आवेश खान और मोहम्मद सिराज