Team India: भारत और न्यूजीलैंड इस साल एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है। कीवी टीम इसके लिए भारत का दौरा करने वाली है। दोनों टीमें तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होगी। टीम इंडिया (Team India) के लिए अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहंचने के लिए लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी सीरीज के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया है। वहीं अब 15 सदस्यीय स्क्वॉड का भी खुलासा हो गया है। आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है। आइए विस्तार से जान लेते हैं, वो प्लेयर्स कौन-कौन हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज में ऐसा रहेगा Team India का कार्यक्रम
टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) पहले ही शेड्यूल घोषित कर चुकी है। बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर को होने वाला है। पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज का दूसरा मैच पुणे में 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं आखिरी टेस्ट में दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर को खेलने उतरेगी।
तिहरा शतक जड़ने वाले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। गौरतलब है कि इस सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, तो अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी।
ऐसे में टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद होंगे, जिनके पास रेड बॉल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव होगा। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक 15 सदस्यीय टीम में ऐसे 6 खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं, जिनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक तिहरा शतक दर्ज है। बता दें कि सूची में मौजूद चेतेश्वर पुजारा और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दो या इससे अधिक तिहरा शतक लगाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा-2008-सौराष्ट्र बनाम उड़ीसा
रोहित शर्मा-2009-मुंबई बनाम गुजरात
रविन्द्र जडेजा-2011-सौराष्ट्र बनाम उड़ीसा
केएल राहुल-2015-कर्नाटका बनाम उत्तर-प्रदेश
केएस भरत-2015-आंध्र प्रदेश बनाम गोवा
ऋषभ पंत-2016-दिल्ली बनाम महाराष्ट्र
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएस भरत (विकेटकीपर), सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मुकेश कुमार।