Team India: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो गया है और इस सीरीज का तीसरा एवं अंतिम टी20 मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिस टीम में एक स्टार खिलाड़ी की भी एंट्री हुई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्सीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
भारत बनाम अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान!
दरअसल, भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज आगाज 11 जनवरी को मोहाली में हुए मुकाबले के साथ हो गया है। जिस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने 6 विकटों से शानदार जीत दर्ज की थी और अब इस सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला आज (14 जनवरी) इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टी20 मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाना है, जिसके लिए टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हो गई है।
विराट कोहली की हुई Team India में वापसी
बता दें की टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपना अंतिम टी20 मुकाबला खेला था। और अब एक बार फिर उनकी टी20 टीम में वापसी हो गई है। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में मौका दिया गया है।
मगर वह पहले मुकाबले में निजी कारणों की वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। जिस वजह से वह प्लेइंग इलेवन में भी नहीं दिखाई दिए थे। हालांकि अब उनकी टीम में वापसी हो गई है और वह मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए बेताब हैं।
Virat Kohli and Rohit Sharma in the practice session at Indore.
– The GOAT duo returns today..!!! pic.twitter.com/2gOW5Euxxg
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 14, 2024
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्सीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: 1 महीने के अंदर अर्श से सीधे फर्श पर आ गया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब संन्यास ही बचा आखिरी विकल्प