Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम की हालत अभी ठीक है लेकिन सीरीज में टीम इंडिया अभी भी पीछे चल रही है. इंग्लैंड टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
टीम इंडिया को इसके बाद टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है जिसकी वजह से टीम की घोषणा कर दी गयी है और इसके साथ कप्तान के नाम का भी खुलासा कर दिया गया है. इस पंजाबी मुंडे को अब टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है.
इंडिया चैंपियंस भी लेगी WCL में हिस्सा
आपको बता दें, कि टी20 क्रिकेट जैसे उफान पकड़ रहा है वैसे ही लेजेंड्स लीग भी बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ समय में कई लेजेंड्स टी20 लीग लीग का आयोजन भी काफी बढ़ गया है. ऐसे ही दुनिया के कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को एक साथ लाकर इंग्लैंड में लेजेंड्स लीग कराई जा रही है.
इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का आयोजन शुरू किया गया है. जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही है और उसमें कई सारे लेजेंड्स हिस्सा ले रहे है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में इंडिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस हिस्सा ले रही होंगी. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स की शुरुआत 18 जुलाई से होगी जबकि 2 अगस्त को इसका फाइनल खेला जायेगा.
युवराज सिंह संभालेंगे Team India की कमान
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. जिसके लिए पंजाब में जन्मे दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को कप्तान बनाया गया है. युवराज सिंह इसके पहले सीजन में भी टीम की कमान संभाल चुके है और उनकी कप्तानी में टीम ने ख़िताब अपने नाम किया था.
युवराज सिंह ने पिछली बार इस लीग में खेलते हुए अपनी शानदार बल्लेबाजी से विंटेज युवराज की याद दिलाई थी. उन्होंने कई अच्छी कप्तानी पारियां खेली थी जिसके दम पर टीम मैच जीतने में सफल हुई थी.
शिखर धवन भी लेंगे हिस्सा
यहीं नहीं इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में शिखर धवन भी खेलते हुए नजर आएंगे. शिखर धवन ने कुछ समय पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी और अब उन्होंने हाल ही में आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है और अब वो लेजेंड्स लीग में खेलने के लिए अवेलबल हो गए है. शिखर धवन के टीम में आने से भारतीय दल और मजबूत हो गया है.
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।