Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरी तरफ भारत में पहली बार एक ऐसे खेल का वर्ल्ड कप आयोजित होने जा रहा है. जो हर भारतीय शख्स ने अपने जीवन में खेला हुआ है. जी हाँ, हम बात कर रहे है भारत में पहली बार आयोजित होने वाले खो- खो वर्ल्ड कप की.

खो- खो वर्ल्ड कप 2025 (Kho-Kho World Cup 2025) का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में किया जाएगा. इसी बीच खो- खो वर्ल्ड कप 2025 के किए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी इस दिग्गज को सौंपी जा रही है.

प्रतीक वायकर को मिला पुरुष टीम की कप्तानी

Team India

भारत में बीते कुछ साल पहले शुरू हुए खो-खो लीग (Kho- Kho League) में तेलुगु योद्धा की कप्तानी करने वाले प्रतीक वायकर को पुरुष टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रतीक वायकर को लेकर यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है उन्होंने 8 की उम्र से ही खो- खो खेलना शुरू कर दिया था. वहीं उनकी ही कप्तानी में महाराष्ट्र (Maharashtra) की टीम ने हाल में नेशनल गेम्स में गोल्ड भी जीता था.

प्रियंका इंगले को मिली महिला टीम की कप्तानी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न्यू दिल्ली में आयोजित हो रहे खो-खो वर्ल्ड कप (Kho-Kho World Cup 2025) में पुरुष और महिला दोनों टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे. जिस कारण से महिला टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी प्रियंका इंगले को मिली है. बीते 15 सालों में 23 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद अब प्रियंका इंगले को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला है.

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के लिए पुरुष भारतीय टीम

पुरुष टीम: प्रतीक वाईकर (कप्तान), प्रबानी सबर, मेहुल, सचिन भार्गो, सुयश गरगते, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गणपुले, गौतम एमके, निखिल बी, आकाश कुमार, सुब्रमणि वी।, सुमन बर्मन, अनिकेत पोटे, एस रोकेसन सिंह

स्टैंड बाई: अक्षय बांगरे, राजवर्धन शंकर पाटिल, विश्वनाथ जानकीराम

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के लिए महिला भारतीय टीम

महिला टीम: प्रियंका इंगले (कप्तान), अश्विनी शिंदे, रेशमा राठौर, भीलर देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, चैथ्रा आर।, सुभाश्री सिंग, मगई माझी, अंशु कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नसरीन शेख, मीनू, मोनिका, नाजिया बीबी

स्टैंड बाई: संपदा मोरे, रितिका सिलोरिया, प्रियंका भोपी

यह भी पढ़े: इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी चयन पर लटकी तलवार, चयनकर्ता बाहर का दिखा सकते रास्ता