Team India Announced For Africa Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इनके बीच आखिरी टेस्ट सीरीज भारत के 2023/24 दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई थी।
अब टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट में भिड़ने को तैयार है। इसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 3 प्लेयर्स की हाइट 6 फीट से ज्यादा है।
कोलकाता और गुवाहाटी में Team India टेस्ट सीरीज में करेगी दक्षिण अफ्रीका का सामना

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय टीम (Team India) लगभग 6 साल बाद टेस्ट मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया ने यहां अपना आखिरी मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच टीम इंडिया (Team India) गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर से शुरू होगा। इस मैच के लिए बड़ा फैसला लिया गया है और मैच की शुरुआत आधा घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे से होगी। यह फैसला जल्दी सूर्यास्त को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा इस मैच के दौरान लंच से पहले टी ब्रेक होगा।
इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह दी है। इसका कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है, जो पिछली दो टेस्ट सीरीज में भी कप्तानी करते नजर आए थे। बतौर कप्तान गिल का बल्ले से भी प्रदर्शन उम्दा रहा है।
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी विभाग में कप्तान गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल शामिल हैं। वहीं, विकेटकीपिंग विभाग में ऋषभ पंत की वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है। पंत इंग्लैंड दौरे पर हुई इंजरी के कारण वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उनके साथ ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं, जो बैकअप विकेटकीपर के रूप में रहेंगे लेकिन उनके मौजूदा बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए सीरीज में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में भी मौका दिया जा सकता है।
भारतीय टीम (Team India) ने स्क्वाड में 3 स्पिन और एक पेस ऑलराउंडर को मौका दिया है। स्पिन ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल शामिल हैं। वहीं, पेस ऑलराउंडर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी जगह बरकरार रखी है। गेंदबाजी विभाग में स्पिनर कुलदीप यादव के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप हैं। आकाशदीप पिछली सीरीज का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब उनकी वापसी हुई है।
टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल इन 3 खिलाड़ियों की हाइट है 6 फीट से ज्यादा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत (Team India) के स्क्वाड में जिन 3 खिलाड़ियों की हाइट 6 फीट से ज्यादा है, वो शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार गिल की हाइट 6 फीट 1 इंच है। वहीं, सुंदर और अक्षर की लंबाई भी 6 फीट 1 इंच है। इस तरह ये 3 भारतीय खिलाड़ी लंबे कद वाले हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
| मैच | तारीख | स्थान | समय |
|---|---|---|---|
| पहला टेस्ट | 14 नवंबर 2025 | कोलकाता | सुबह 9:30 बजे |
| दूसरा टेस्ट | 22 नवंबर 2025 | गुवाहाटी | सुबह 9:00 बजे |
FAQs
टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कौन से 3 खिलाड़ियों की हाइट 6 फीट से ज्यादा है?
टीम इंडिया का गुवाहाटी टेस्ट आधा घंटे पहले जल्दी क्यों शुरू होगा?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में रिटेन नहीं होना चाहते ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, टीम मालिकों से रिलीज करने की कर रहे जिद्द