Team India : टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का संस्करण काफी शानदार रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक सीजन में खेले तीनों ही मुक़ाबलों में जीत अर्जित की है.
वहीं दूसरी तरफ़ टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो अक्सर छोटी टीमों के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में अपने बल्ले से खूब कमाल दिखाता है लेकिन जैसे ही विरोधी के तौर पर वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ो से भरी हुई टीम सामने आ सकती है तो इस भारतीय खिलाड़ी के हाथ-पांव फूलने लगते है.
सूर्यकुमार यादव अक्सर छोटी टीम के खिलाफ करते है कमाल
12 जून को इंडिया और अमेरिका (IND VS USA) के बीच में वर्ल्ड कप मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में सूर्यकुमार यादव ने बेहद ही शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को मुक़ाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई लेकिन इससे पहले जब टीम इंडिया का मुक़ाबला पाकिस्तान के खिलाफ था तो उस मुक़ाबले में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) महज 9 रन के स्कोर पर पवैलियन लौटे गए थे.
बड़ी मुक़ाबलों में अक्सर फ्लॉप रहते है सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए तीन आईसीसी इवेंट में भाग ले लिया है लेकिन जब भी टीम इंडिया (Team India) का मुक़ाबला किसी बड़ी टीम के साथ होता है तो सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फ्लॉप हो जाते है. जिस वजह से क्रिकेट समर्थकों ने अब सूर्यकुमार यादव से बड़े मुक़ाबले में रन बनाने की आस ही छोड़ दी है.
टी20 फॉर्मेट में शानदार है सूर्य के आंकड़े
सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ है. सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अब तक टी20 फॉर्मेट में खेले 63 मुक़ाबलों में 44 से अधिक की औसत और 168 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2200 रन बनाए है. इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 18 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारी भी आई है.