Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फ़ाइनल जीतकर मालामाल हुई टीम इंडिया, तो लीग स्टेज से बाहर होने वाली पाकिस्तान को ICC ने दिखाया ठेंगा

Team India

Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला बारबेडस के मैदान पर खेला गया. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में साउथ अफ्रीका को फाइनल मुक़ाबले में रनों से मात देकर 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया.

अगर आप एक भारतीय क्रिकेट समर्थक है और आप जानना चाहते है कि टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने पर कितनी धनराशि प्राप्त हुई वहीं अगर आप जानना चाहते है कि भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान को कितना प्राइज मनी मिला तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को मिले 20.40 करोड़

Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुक़ाबले में साउथ अफ्रीका को मात देकर टीम इंडिया ने 11 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई आईसीसी ख़िताब अपने नाम किया है. जिस वजह से टीम इंडिया को इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के लिए 20.40 करोड़ रूपये मिले. उसके अलावा टीम इंडिया को टूर्नामेंट में हर मुक़ाबले में जीत अर्जित करने के लिए प्रति मुक़ाबले 26 लाख रूपये प्राप्त हुए.

साउथ अफ्रीका को मिले 10.67 करोड़ वहीं ICC ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा

टीम इंडिया (Team India) से फाइनल मुक़ाबले में हार मिलने के बावजूद आईसीसी ने साउथ अफ्रीका को रनर- अप बनने के लिए 10.67 करोड़ की धनराशि हासिल की. वहीं फाइनल मुक़ाबले को छोड़कर साउथ अफ्रीका की टीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप में खेले सभी मुक़ाबलों में जीत अर्जित की थी. जिस वजह से उन्हें भी प्रति जीते हुए मुक़ाबले के लिए 26 लाख रूपये प्राप्त होंगे.  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. जिस वजह से आईसीसी (ICC) की तरफ पाकिस्तान को प्राइज मनी के तौर पर 2.06 करोड़ रूपये प्राप्त हुई.

ये भारतीय खिलाड़ी बने प्लेयर ऑफ़ ऑफ़ द टूर्नामेंट और मैन ऑफ़ द मैच

टीम इंडिया (Team India) ने 17 साल के बाद बारबाडोस के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया. फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया वहीं दूसरी तरफ़ जसप्रीत बुमराह को पूरे टूर्नामेंट समेत फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड प्रदान किया गया.

यह भी पढ़े: ‘थाला ने जिताया…’, रोहित की कप्तानी में 17 साल बाद टी20 में भारत बना चैंपियन, तो ट्विटर पर इस वजह से ट्रेंड हुए धोनी

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!