Posted inक्रिकेट (Cricket)

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी

Team India

Team India latest injury update : टीम इंडिया के फैंस के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। जिस खिलाड़ी के दम पर भारत ने कई बार मुश्किल मैच अपने नाम किए, वही अब मैदान से दूर हो गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली अहम सीरीज से पहले आई इस चोट की खबर ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है। सवाल यही है कि आखिर कौन है वो मैच विनर खिलाड़ी, जिसकी गैरमौजूदगी में भारत की प्लानिंग पूरी तरह बदल सकती है?

चोट के चलते न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी

Chasing a ninth crown: India gear up for Asia Cup 2025 in the UAE

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम (Team India) के युवा मध्यक्रम के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा हैं। तिलक 21 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ शुरू होने वाली टी20 सीरीज़ के पहले तीन मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे।

दरअसल, बुधवार को राजकोट में उनकी टेस्टिकुलर सर्जरी हुई, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें शुरुआती मैचों से आराम देने का फैसला किया है। बीसीसीआई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीरीज़ के आखिरी दो टी20 मैचों में तिलक की उपलब्धता उनकी ट्रेनिंग और स्किल फेज़ के दौरान रिकवरी प्रोग्रेस पर निर्भर करेगी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

कैसे लगी चोट और अब क्या है आगे का प्लान?

तिलक वर्मा ने मंगलवार को हैदराबाद की ओर से बंगाल के खिलाफ़ विजय हज़ारे ट्रॉफी का मुकाबला खेला था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह चोट मैच के दौरान नहीं लगी, बल्कि बाद में उन्हें दर्द महसूस हुआ। इसके बाद तुरंत स्कैन करवाया गया, जिसमें सर्जरी की जरूरत बताई गई।

सर्जरी के बाद गुरुवार सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और शुक्रवार को वे हैदराबाद लौटेंगे। मेडिकल टीम की निगरानी में अब उनका रिहैबिलिटेशन और फिटनेस प्रोग्राम चलेगा। अगर सब कुछ सही रहा, तो उम्मीद की जा रही है कि तिलक सीरीज़ के अंतिम दो टी20 मैचों में वापसी कर सकते हैं।

हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर कॉम्बिनेशन पर असर पड़ना तय है, क्योंकि तिलक वर्मा हाल के महीनों में अपने आक्रामक और भरोसेमंद प्रदर्शन से खुद को एक मैच विनर के तौर पर साबित कर चुके हैं।

T20 वर्ल्ड कप में तिलक की उपलब्धता पर सस्पेंस

चोट और रिकवरी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह अभी साफ नहीं है कि तिलक वर्मा 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ भारत के पहले T20 वर्ल्ड कप मैच में उतर पाएंगे या नहीं।

भारत अपने ग्रुप के अन्य मुकाबले नामीबिया (12 फरवरी), पाकिस्तान (15 फरवरी) और नीदरलैंड्स (18 फरवरी) के खिलाफ खेलेगा। तिलक की वापसी पूरी तरह उनकी फिटनेस प्रोग्रेस और मेडिकल क्लीयरेंस पर निर्भर करेगी।

हालिया फॉर्म, प्रदर्शन और Team India की स्थिति

दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ के बाद तिलक ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में हैदराबाद की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार 109 रन बनाए और बंगाल के खिलाफ 34 रन की पारी खेली। पिछले छह महीनों में वे भारत की T20I टीम के अहम सदस्य रहे हैं , उन्होंने 18 पारियों में 47.25 की औसत और 129.15 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 21, 23, 25, 28 और 31 जनवरी को होने वाली पांच T20I मैचों की सीरीज़ के लिए भारत ने अभी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है। नियमों के मुताबिक, टीमें 31 जनवरी 2026 तक आईसीसी की मंजूरी के बिना अपनी T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल आया सामने, गिल, पंत, बुमराह….

FAQS

न्यूजीलैंड सीरीज़ से टीम इंडिया का कौन-सा खिलाड़ी बाहर हुआ है?

तिलक वर्मा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज कब शुरू होगी ?

21 जनवरी

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!