Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में कुछ टीमों ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इनमें से एक टीम इंडिया (Team India) भी है। ग्रुप-ए में मौजूद इस टीम ने आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया।
बता दें कि दूसरी तरफ कुछ टीमों का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो चुका है। रैंकिंग में टॉप पर मौजूद टीमें भी इसमें शामिल हैं। एक टीम ऐसी है, जिसके बाहर होने से भारतीय टीम को जबरदस्त फायदान होने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं, कि आखिर वह कौन सी टीम है, जो विश्व कप से बाहर हुई है जो भारत के लिए खतरा पैदा कर सकती थी।
Team India की ‘दुश्मन’ टीम टूर्नामेंट से बाहर

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से कुछ टीमें बाहर हो चुकी हैं। इनमें कुछ बड़ी टीमें भी मौजूद हैं। सबसे बड़ा नाम न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) का है। पिछले विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट टीम का सफर इस बार ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो चुका है।
केन विलियमयन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली टीम का इस साल प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। ग्रुप-सी में मौजूद इस टीम को पहले दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में जहां अफगानिस्तान ने उन्हें पटखनी दी थी, तो दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों उन्हें करारी हार मिली थी।
इन 2 टीमों ने किया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई
ग्रुप-सी से दो टीमों ने सुपर-8 में अपना स्थान पक्का कर लिया। इसमें अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज शामिल है। टीम इंडिया सुपर-8 में ग्रुप-1 में रहेगी। इसमें अफगानिस्तान भी मौजूद होगी। अगले राउंड में 20 जून को भारतीय टीम अफगान टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) का सामना 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। एक और मैच उनका बांग्लादेश या नीदरलैंड से होगा।
ये टीमें भी विश्व कप के अगले राउंड में पहुंची
टीम इंडिया (Team India) के अलावा ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-सी में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज और ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान अगले राउंड में ग्रुप-1 का हिस्सा होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ग्रुप-बी में मौजूद रहेगी। अभी भी तीन टीमों का पता नहीं चल पाया है, जो विश्व कप के अंतिम-8 राउंड में क्वालीफाई करेंगी।