Team India injury scare before T20 World Cup : भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को एक ऐसा झटका लगा, जिसने आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले चिंता बढ़ा दी है। भारतीय टीम के अहम ऑलराउंडर और उपकप्तान अक्षर पटेल गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए।
यह घटना उस समय हुई जब वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल के जोरदार शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे। गेंद सीधे उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर लगी और तुरंत खून निकलने लगा। चोट की गंभीरता को देखते हुए अक्षर को मैदान छोड़ना पड़ा, जिससे टीम इंडिया (Team India) की रणनीति पर भी असर पड़ा।
नागपुर टी20 में कैसे लगी अक्षर पटेल को चोट

यह घटना भारतीय गेंदबाजी पारी के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई। अक्षर पटेल उस ओवर में अब तक सिर्फ तीन गेंदें ही डाल पाए थे। जैसे ही गेंद उनकी उंगली पर लगी, दर्द और खून के कारण वह ओवर पूरा नहीं कर सके। चूंकि अक्षर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ हैं, इसलिए गेंदबाजी वाले हाथ में लगी चोट को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
उनके ओवर की बची हुई तीन गेंदें अभिषेक शर्मा ने पूरी कीं। इसके बाद फील्डिंग के लिए सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर रवि बिश्नोई को मैदान में उतारा गया। फिजियो की शुरुआती जांच के बाद अक्षर पटेल ड्रेसिंग रूम चले गए।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले Team India की बढ़ी चिंता
अक्षर पटेल को आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है। वह कुछ समय के ब्रेक के बाद टीम में लौटे थे और अच्छी लय में नजर आ रहे थे। ऐसे में उनका चोटिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है।
उंगली की चोट स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी संवेदनशील मानी जाती है, क्योंकि इससे गेंद पर पकड़ और नियंत्रण दोनों प्रभावित होते हैं। अगर चोट गंभीर निकलती है, तो यह भारत की वर्ल्ड कप तैयारियों को बड़ा झटका दे सकती है।
नागपुर मुकाबले में भारत की दमदार जीत
अक्षर की चोट के बावजूद भारत ने नागपुर में शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस पारी में अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 78 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
आधिकारिक अपडेट का इंतजार
अक्षर पटेल की चोट को लेकर अब तक बीसीसीआई या टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। यह भी साफ नहीं है कि उनकी उंगली में लगी चोट कितनी गंभीर है और उन्हें कितने समय तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है।
वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास ज्यादा समय नहीं है और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज आखिरी तैयारियों का अहम हिस्सा मानी जा रही है। ऐसे में अक्षर पटेल जैसे अनुभवी ऑलराउंडर की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है और अब सभी की नजरें उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।