Team India
Team India

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो टीम इंडिया (Team India) के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेले और टीम की जीत की वजह बनें, लेकिन इतने बड़े देश के हर एक क्रिकेटर को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल पाना लगभग नामुमकिन होता है।

ऐसे में खिलाड़ियों का करियर या तो डिवीजनल लेवल पर ही समाप्त हो जाता है, या तो खिलाड़ी पैशन को फॉलो करने की जद्दोजहद में दूसरे देशों का रुख कर लेते हैं। मौजूदा समय में ऐसे कई देश हैं जहाँ पर भारतीय मूल के खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

हाल ही में एक खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) के एक और खिलाड़ी ने अब विदेश का रुख कर लिया है और वो विदेशी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देगा।

इस भारतीय खिलाड़ी ने किया इंग्लैंड का रुख

jaydev unadkat
jaydev unadkat

टीम इंडिया (Team India) के अंदर मौजूदा समय में सिर्फ और सिर्फ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है और सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर किया जा रहा है। इसी वजह से टीम के खिलाड़ी या तो अब अपने संन्यास का ऐलान करेंगे या फिर वो विदेशी टीमों का रुख करेंगे। इसी बीच खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भी टीम में मौका न मिलने की वजह से इंग्लैंड का रुख कर लिया है।

काउंटी में जलवा बिखेरते नजर आएंगे जयदेव उनादकट

टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेला था और इसके बाद से ही ये टीम से बाहर चल रहे हैं। जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद विदेश का रुख किया और उन्होंने काउंटी क्रिकेट में भाग लिया है।

दरअसल, बीते दिन ही खबर आई थी कि, जयदेव उनादकट को काउंटी क्लब ससेक्स ने 2024 समर सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है। ऐसा नहीं है कि, ये पहली मर्तबा काउंटी खेलने के लिए जाएंगे। इसके पहले भी ये कई मर्तबा काउंटी टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

12 सालों के बाद की थी वापसी

जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना पहला टेस्ट मैच साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और इसके बाद ये करीब 12 सालों के लिए टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे। मगर साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में इनकी वापसी हुई और इसके बाद इन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम के साथ जोड़ा गया था, लेकिन उनादकट अपनी छाप छोड़ने में असफल हुए। इसी वजह से मैनेजमेंट ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

कुछ इस प्रकार हैं प्रथम श्रेणी में आकड़े

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार खेल दिखाया है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 114 मैचों की 197 पारियों में 23.34 की औसत से 403 विकेट अपने अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 23 मर्तबा एक मैच में 5 या इससे अधिक विकेट भी अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा के पक्के दोस्त हैं ये 4 खिलाड़ी, हार्दिक के कप्तान बनने के बावजूद दे रहे हिटमैन का साथ

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...