टीम इंडिया (Team India) इस समय T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को सुपर-8 में पहुंचा दिया है। T20 World Cup के ग्रुप स्टेज में अभी भी भारतीय टीम को एक मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून के दिन खेलना है।
इसके साथ ही अब T20 World Cup सुपर-8 के लिए अन्य टीमों ने भी क्वालिफ़ाई कर लिया है और जल्द ही इसके मैच भी खेले जाएंगे। T20 World Cup सुपर-8 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है और इसके साथ ही टीम को 2 अन्य टीमों के खिलाफ भी मैच खेलना है। इस समीकरण को देखने के बाद सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, भारतीय टीम सेमी-फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
इन दो टीमों के साथ होगा Team India का मुकाबला
टीम इंडिया (Team India) ने T20 World Cup सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है और भारतीय टीम को अपने दोनों ही शुरुआती मैच दो चोटी टीमों के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया सुपर-8 का पहला मुकाबला 20 जून के दिन बारबाडोस के मैदान में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकती है, इसके अलावा भारतीय टीम को सुपर-8 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल में से किसी भी एक टीम के साथ एंटिगुआ के मैदान में 22 जून के दिन खेलना पड़ सकता है।
India’s likely Super8 fixtures:
Vs Afghanistan – 20th June (Barbados).
Vs Ban/Ned/Nepal – 22nd June (Antigua).
Vs Australia – 24th June (St Lucia). pic.twitter.com/TkmqZyKYfw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 13, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) को T20 World Cup सुपर-8 का तीसरा और आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून के दिन सेंट लूसिया के मैदान में खेलना है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल रहेगी वो पहला सेमी फाइनल खेलती हुई दिखाई दे सकती है। चूंकि दोनों ही टीमें सर्वश्रेष्ठ हैं और इसी वजह से इस मैच के ऊपर अभी से सभी समर्थकों की नजर बनी हुई है।
सेमीफाइनल खेल सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) अगर T20 World Cup सुपर-8 में स्टेज के 3 मैचों में से 2 मैचों को जीतने में सफल होती है तो फिर टीम इंडिया आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है। हालांकि अगर भारतीय टीम अपने मैच शुरुआत में हार जाती है तो फिर मामला रन रेट में आता हुआ दिखाई दे सकता है।
इसे भी पढ़ें – भारत-अमेरिका मैच खत्म होते ही टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, कप्तान के ऊपर ICC ने लगाया बैन