Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम अपनी पहली सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। दरअसल इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिम्बाब्वे इस श्रंखला की मेजबानी करती हुई नजर आएगी। टीम इंडिया (Team India) की ओर से आगामी सीरीज के दौरान कई सारे युवाओं का डेब्यू होगा।
इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल जिम्बाब्वे दौरे पर बीसीसीआई (BCCI) टीम के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह एक 24 वर्षीय प्लेयर को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाली है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं, कि वो कौन है, जिसे टीम की कमान मिलने वाली है।
जिम्बाब्वे दौरे पर ये युवा होगा Team India का कप्तान
भारत और जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) अगले महीने पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। श्रंखला का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमें 14 जुलाई को आखिरी मैच में आमने-सामने होगी। तमाम मुकाबलों का आयोजन एक ही मैदान- हरारे में किया जाएगा।
इस श्रृंखला में रोहित शर्मा मौजूद नहीं होंगे। उनके अलावा टीम के कई सीनियर क्रिकेटर जैसे- विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव आदि नहीं खेलेंगे। ऐसे में बीसीसीआई 24 वर्षीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में कप्तानी सौंप सकती है।
यहां देखें ट्वीट:
Ruturaj gaikwad likely to lead Team India for
India vs Zimbabwe T20I series 🔥 pic.twitter.com/IWHFabezuM— Aaryush (@Aaryush31) June 18, 2024
भारत को बना चुके हैं एशियन गेम्स में चैंपियन
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने पिछले साल चीन में आयोजित किए गए एशियन गेम्स के दौरान टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई की थी। अपनी कप्तानी में ऋतुराज ने भारत को स्वर्ण पदक जिताया था। इसके अलावा गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। साथ ही महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में वह पुणेरी बप्पा के लिए भी ये जिम्मेदारी निभाते हैं।
कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर
साल 2021 में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अब तक 6 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में उनके नाम 115 रन दर्ज हैं। वहीं टी20 में ऋतुराज के नाम 500 रन दर्ज है। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 123 है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में भी अपना जौहर दिखाया है।