Team India

Team India: भारतीय टीम जल्द बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इसके बाद दोनों टीमों का तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में आमना-सामना होगा। टीम इंडिया (Team India) आगामी सीरीज की मेजबानी करने वाली है। टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है।

वहीं टी20 श्रृंखला में इस बार सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि एक अन्य युवा क्रिकेटर के हाथों में गौतम गंभीर सौंप सकते हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस युवा को मिलेगी Team India की कमान

Team India

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि ये 24 वर्षीय क्रिकेटर इस समय टी20 व वनडे फॉर्मैट में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान भी हैं। इससे पहले गिल (Shubman Gill) जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आए थे। ऐसे में उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव मौजूद है।

सूर्यकुमार यादव नहीं होंगे टीम का हिस्सा

हाल ही में श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 फॉर्मैट में भारत का परमानेंट कैप्टन नियुक्त किया। उन्होंने रोहित शर्मा को रिप्लेस किया, जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस फॉर्मैट को अलविदा कह दिया था। हालांकि सूर्या का बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने पर फिलहाल संशय बना हुआ है।

दरअसल इस 33 वर्षीय बल्लेबाज को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोट आई थी। इसके बाद सूर्यकुमार बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना उपचार करवाने पहुंचे थे। इस समय उनकी रिकवरी चल रही है।

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहेगा सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के साथ होने वाली आगामी सीरीज के लिए शेड्यूल पहले ही जारी कर दिए हैं। बता दें कि ये दोनों टीमें 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। वहीं 6 अक्टूबर से टी20 श्रृंखला का आगाज होगा। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 दिल्ली में 9 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: सूर्या-ईशान के बाद आई एक और बुरी खबर, 28 साल का खतरनाक तेज गेंदबाज भी दलीप ट्रॉफी और बांग्लादेश सीरीज से हुआ बाहर