Posted inक्रिकेट (Cricket)

अगले साल 2026 के लिए टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान घोषित! ये 4 प्लेयर्स के पास रहेगी बादशाहत

अगले साल 2026 के लिए टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान घोषित! ये 4 प्लेयर्स के पास रहेगी बादशाहत 1

Team India: भारतीय टीमों में कप्तानी को लेकर बदलाव का दौर चल रहा हैं। भारतीय टीम ने हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे टीम का चयन हुआ , जिसमे भारतीय सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को सौपी गई। 2027 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई अब युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा मौके देना चाहती हैं , ताकि एक कोर टीम तैयार की जा सके। इसके तहत टीम इंडिया (Team India) ने तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान घोषित किये हैं और इन चार खिलाड़ियों के पास होगी बादशाहत।

साल 2026 में इन चार प्लेयर्स के पास होगी टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान

1. शुभमन गिल

Team India

शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। हाल ही में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें टी20 टीम का नया उप-कप्तान नियुक्त किया है। इस फैसले के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि आने वाले समय में गिल को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है।

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गिल ने टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, उनकी कप्तानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2 -2 से ड्रॉ करवाया और उसके अलावा बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

पांच मैचों में गिल ने 75.40 की शानदार औसत से 754 रन बनाए जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल हैं। जिससे उनकी लीडरशिप को सराहा गया। अब बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया हैं।

अब तक शुभमन गिल ने भारत के लिए 38 टेस्ट, 55 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने क्रमशः 2697 टेस्ट रन, 2775 वनडे रन और 705 टी20 रन बनाए हैं। अपने करियर में वे अब तक कुल 18 शतक जमा चुके हैं, जो उनके निरंतर और शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है।

2. ऋषभ पंत

Team India

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल को भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीसीसीआई ने इस फैसले की घोषणा लंबे विचार-विमर्श और कई बैठकों के बाद की।

चयनकर्ताओं ने उप-कप्तान के पद के लिए कई नामों पर चर्चा की, लेकिन अंततः ऋषभ पंत को केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों से आगे रखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह चोटिल हो गए और कई हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जगह अनुभवी आलराउंडर रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया हैं। अब वह नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

अब क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि भविष्य में टीम इंडिया (Team India) के सभी फॉर्मेट में शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को स्थायी उप-कप्तान के रूप में देखा जा सकता है। फिलहाल टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है, जबकि वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया हैं।

ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जैसे-जैसे टीम में बदलाव की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, गिल और पंत की जोड़ी भारत के अगले कप्तान और उप-कप्तान के रूप में स्थायी हो सकती है।

करियर की बात करें तो ऋषभ पंत अब तक 47 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 3427 रन, वनडे में 871 रन और टी20 में 1209 रन बनाए हैं। तीनों प्रारूपों में मिलाकर पंत 9 शतक जड़ चुके हैं, जो उनके निरंतर और प्रभावशाली प्रदर्शन का प्रमाण है।

3. सूर्यकुमार यादव

Team India

टी20 क्रिकेट में बदलाव की शुरुआत सूर्यकुमार यादव के साथ हुई है। टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और उसके बाद सीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया है। सूर्या पिछले कुछ वर्षों से भारत के सबसे भरोसेमंद टी20 बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और शानदार कप्तानी का प्रदर्शन करते हुए टीम को कई शानदार जीत दिलाई हैं। हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2025 में उन्होंने अपनी टीम कप्तानी में भारतीय टीम को चैंपियन बनाया और एशिया कप इतिहास जा नौवां ख़िताब जिताया। उनकी कप्तानी में भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिससे टीम में नए टैलेंट्स उभरकर सामने आए हैं।

उन्होंने अब तक टीम इंडिया (Team India)के लिए टी20 में 29 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से टीम इंडिया को 25 मुकाबलों में जीत मिली है। उनके ये शानदार आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 विश्व कप में वह कप्तान के रूप में खिताब बचाने के मिशन पर उतरेंगे।

करियर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने अब तक एक टेस्ट, 37 वनडे और 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में सिर्फ आठ रन, वनडे में 773 रन और टी20 में 2670 रन बनाए हैं। तीनों प्रारूपों में मिलाकर कुल चार शतक जड़ चुके हैं और चारों शतक टी 20 फॉर्मेट में बनाये हैं।

4. श्रेयस अय्यर

Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में शुभमन गिल के कप्तान बनने के साथ श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। अय्यर लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में एक स्थिर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कई बार टीम को संकट से निकालने में अहम भूमिका निभाई है।

उनकी बल्लेबाजी में समझदारी और मैच सिचुएशन को भांपने की क्षमता उन्हें उपकप्तानी के लिए उपयुक्त बनाती है। उन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया हैं।

उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार ख़िताब जिताया और आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान पंजाब किंग्स को 11 साल बाद आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया और इस सीजन भी बतौर बल्लेबाज़ उन्होंने 600 से ज़्यादा रन बनाये।

बीसीसीआई का मानना है कि गिल-अय्यर की जोड़ी वनडे फॉर्मेट में टीम को सही दिशा दे सकती है। अय्यर न केवल एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी टीम के युवा खिलाड़ियों के मेंटर के रूप में देखे जाते हैं। उनकी शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच के कारण उन्हें वनडे उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है, जो आने वाले समय में उन्हें और बड़े रोल के लिए तैयार करेगी।

करियर की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट, 70 वनडे और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 811 रन, वनडे में 2845 रन और टी20 में 1104 रन बनाए हैं। तीनों प्रारूपों में मिलाकर कुल छह शतक जड़ चुके हैं , उन्होंने पांच वनडे में और एक टेस्ट में शतक लगाया हैं।

साल 2026 में Team India में होंगे बड़े बदलाव

साल 2026 भारतीय क्रिकेट के लिए बदलाव का साल साबित हो सकता है। अगले साल भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के बाद टीम इंडिया (Team India) के लीडरशिप स्ट्रक्चर में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।

फिलहाल सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के कप्तान हैं और उन्होंने अब तक 29 मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए 25 में जीत दर्ज की है। ऐसे में वे आगामी टी20 विश्व कप में कप्तान के रूप में खिताब बचाने के मिशन पर उतरेंगे। हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व कप के बाद शुभमन गिल को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है, जिससे वे तीनों फॉर्मेट के स्थायी कप्तान बन जाएं।

इस बीच, वनडे टीम में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की जोड़ी तथा टेस्ट टीम में गिल और ऋषभ पंत की साझेदारी आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट की नई दिशा तय करेगी।

ये भी पढ़े : IND vs WI: दूसरे दिन ही जीत की दहलीज पर पहुंची टीम इंडिया, 518 रन के जवाब में विंडीज के गिरे 4 विकेट

FAQS

साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) के तीनों फॉर्मेट के कप्तान और उपकप्तान कौन होंगे?

2026 में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर — ये चार खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।

क्या शुभमन गिल को सभी फॉर्मेट का स्थायी कप्तान बनाया जा सकता है?

हाँ, क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 टी20 विश्व कप के बाद शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का स्थायी कप्तान बनाया जा सकता है।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!