Team India For Asian Games 2026: अगले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप के अलावा एक और अहम इवेंट में हिस्सा लेना है, जिसका नाम एशियन गेम्स है। जी हां, एशियन गेम्स की एक बार फिर से वापसी होने वाली है। पिछली बार इसका आयोजन साल 2023 में हांगझो में हुआ था।
वहीं, इस बार एशियन गेम्स का आयोजन जापान के आइची-नागोया में होगा। यह इवेंट 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगा। एक बार फिर क्रिकेट खेल इसमें शामिल है और भारत (Team India) का लक्ष्य गोल्ड मेडल अपने नाम करने का होगा।
एशियन गेम्स 2026 में Team India की फिर से होगी गोल्ड पर नजर
एशियन गेम्स के पिछले संस्करण में टीम इंडिया (Team India) ने मेंस-विमेंस कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया था और गोल्ड मेडल जीता है। उस दौरान मेंस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाली थी, जबकि विमेंस टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के पास थी। मेंस टीम इंडिया का फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन उसे उच्च वरीयता के कारण गोल्ड मेडल मिला था, जबकि अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था।
बात की जाए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तो उसने अपने गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका को हराया था। टीम इंडिया को मुकाबले में 19 रनों से जीत हासिल हुई थी।
एशियन गेम्स 2026 के लिए टीम इंडिया फिर से युवाओं पर लगा सकती है दांव
एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को ही चुना था, जिनमें से कुछ उस समय टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर चुके थे, जबकि कुछ अनकैप्ड थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है और उन युवाओं को चुना जा सकता है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अच्छा किया या फिर आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल को बनाया जा सकता है एशियन गेम्स के लिए कप्तान
एशियन गेम्स 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान धाकड़ ओपनर यशस्वी जायसवाल को सौंपी जा सकती है। जायसवाल को मौजूदा समय में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के कारण जगह नहीं मिल पा रही है लेकिन एशियन गेम्स के लिए उन्हें चुना जा सकता है और कप्तानी भी दी जा सकती है। इसकी बड़ी वजह है कि अगले साल सितंबर में भारत को अफगानिस्तान और फिर वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है।
इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाफ सीमित ओवरों के फॉर्मेट में मैच होने हैं। इसी वजह से यशस्वी जायसवाल उस समय व्यस्त नहीं होंगे और उन्हें ही बीसीसीआई कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है।
वैभव सूर्यवंशी समेत कई युवा स्टार्स को टीम इंडिया में जगह मिलने की उम्मीद
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया अंडर-19 और आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी तहलका मचाया है और इसका इनाम उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल कर दिया जा सकता है। सूर्यवंशी के अलावा, अंगकृष रघुवंशी, प्रियांश आर्या, विप्रज निगम, नेहाल वढेरा, नमन धीर, विग्नेश पुथुर और अश्वनी कुमार जैसे युवाओं को भी चुना जा सकता है।
एशियन गेम्स 2026 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, अंगकृष रघुवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, नेहाल वढेरा, राज अंगद बावा, विप्रज निगम, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), कुलदीप सेन, यश दयाल, राजवर्धन हंगरगेकर, मानव सुथार, रवि बिश्नोई
FAQs
एशियन गेम्स 2026 का आयोजन कहां होना है?
एशियन गेम्स में पिछली बार भारतीय मेंस क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कैसा रहा था?
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, दो फ्लॉप खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी जिम्मेदारी