Posted inक्रिकेट (Cricket)

Team India Cricket Schedule: ये हैं Team India की आने वाली 12 बड़ी द्विपक्षीय सीरीज, क्लिक कर नोट कर ले पूरा कार्यक्रम

Team India Cricket Schedule

Team India Cricket Schedule: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल आराम पर हैं। एशिया कप (Asia Cup) शुरू होने में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है। और एशिया कप 2025 से भारतीय टीम (Team India) मैदान पर वापस भी लौटने वाली है। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी फिलहाल आराम कर रहे हैं और अब जल्द मैदान पर लौटने वाले हैं। टीम इंडिया को इस साल तीन बड़ी सीरीज खेलनी है।

अब यह सीरीज भारत को कब और कहां खेलनी है इसके अलावा भारतीय टीम आने वाले समय में कौन सी सीरीज खेलने वाली है? हम सब कुछ आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। आपको सिर्फ एक क्लिक में भारत की 12 बड़ी सीरीज के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Team India Cricket Schedule: भारत का अगला मुकाबला

Team India Cricket Schedule

भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है. और अब भारतीय टीम एक्शन में लौटने लिए तैयार है. जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप में 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी। के बाद भारतीय टीम को सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को खेलना है जहां उसका सामना पाकिस्तान की टीम के साथ होगा।

यह भी पढ़ें :अचानक बदला गया एशिया कप 2025 का कार्यक्रम, जानिए नई तारिख और मैच शुरू होने का सामना

Team India Cricket Schedule: एशिया कप में शेड्यूल

तारीख (दिन) मुकाबला वेन्यू मैच टाइम
10 सितम्बर (बुधवार) भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई शाम 6 बजे (स्थानीय समय)7:30 PM IST
14 सितम्बर (रविवार) भारत बनाम पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई शाम 6 बजे (स्थानीय समय)7:30 PM IST (7 PM PKT)
19 सितम्बर (शुक्रवार) भारत बनाम ओमान शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी शाम 6 बजे (स्थानीय समय)7:30 PM IST

Team India Cricket Schedule: वेस्टइंडीज दौरा

भारतीय टीम (Team India) अपने घरेलू सीजन की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी जो भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की बतौर टेस्ट कप्तान पहले घरेलू सीरीज भी होगी। शुभ्मन गिल पहली बार भारत की घरेलू सरजमीं पर भारत की टेस्ट कप्तानी करते दिखाई देंगे।

मैच तारीख मैदान
पहला टेस्ट 2–6 अक्टूबर 2025 हैदराबाद
दूसरा टेस्ट 10–14 अक्टूबर 2025 अहमदाबाद

Team India Cricket Schedule: ऑस्ट्रेलिया दौरा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां पर भारतीय टीम तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे जो दो फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। अब दोनों वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं।

मैच तारीख मैदान
पहला वनडे 19 अक्टूबर 2025 एडिलेड
दूसरा वनडे 22 अक्टूबर 2025 मेलबर्न
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर 2025 सिडनी
पहला T20 28 अक्टूबर 2025 पर्थ
दूसरा T20 30 अक्टूबर 2025 मेलबर्न
तीसरा T20 1 नवम्बर 2025 एडिलेड
चौथा T20 4 नवम्बर 2025 सिडनी
पाँचवाँ T20 8 नवम्बर 2025 ब्रिस्बेन

Team India Cricket Schedule: दक्षिण अफ्रीका दौरा

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम (Team India) एक बार फिर से अपनी घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। पहला टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच तारीख मैदान
पहला टेस्ट 14–18 नवम्बर 2025 दिल्ली
दूसरा टेस्ट 22–26 नवम्बर 2025 मुंबई
पहला वनडे 1 दिसम्बर 2025 राजकोट
दूसरा वनडे 4 दिसम्बर 2025 जयपुर
तीसरा वनडे 7 दिसम्बर 2025 नागपुर
पहला T20 10 दिसम्बर 2025 कोलकाता
दूसरा T20 12 दिसम्बर 2025 रांची
तीसरा T20 14 दिसम्बर 2025 लखनऊ
चौथा T20 16 दिसम्बर 2025 चेन्नई
पाँचवाँ T20 19 दिसम्बर 2025 हैदराबाद

Team India Cricket Schedule: न्यूजीलैंड दौरा

साल 2025 खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। जहां पर न्यूज़ीलैंड तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगी जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से मुंबई के मैदान पर होगी। साल 2026 की भारतीय टीम (Team India) की ये पहली सीरीज होगी। इस सीरीज में भारत को कीवी टीम चुनौती देते हुए नजर आएगी।

मैच तारीख मैदान
पहला वनडे 11 जनवरी 2026 मुंबई
दूसरा वनडे 14 जनवरी 2026 पुणे
तीसरा वनडे 17 जनवरी 2026 कोलकाता
पहला T20 20 जनवरी 2026 दिल्ली
दूसरा T20 22 जनवरी 2026 गुवाहाटी
तीसरा T20 24 जनवरी 2026 चेन्नई
चौथा T20 27 जनवरी 2026 लखनऊ
पाँचवाँ T20 31 जनवरी 2026 अहमदाबाद

Team India Cricket Schedule: इंग्लैंड दौरा

साल 2026 में भारतीय टीम (Team India) को एक बार फिर से इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। लेकिन इस बार भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट नहीं बल्कि वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए जाएगी। जहां पर भारतीय टीम को तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलने हैं जिसकी शुरुआत सबसे पहले T20 मुकाबलों से होगी। 1 जुलाई से चेस्टर ली स्ट्रीट में पहला T20 मुकाबला खेला जाएगा। उसके बाद 14 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा।

मैच तारीख़ स्थल
पहला T20I 1 जुलाई 2026 चेस्टर-ले-स्ट्रीट
दूसरा T20I 4 जुलाई 2026 मैनचेस्टर
तीसरा T20I 7 जुलाई 2026 नॉटिंघम
चौथा T20I 9 जुलाई 2026 ब्रिस्टल
पाँचवाँ T20I 11 जुलाई 2026 साउथैम्पटन
पहला वनडे 14 जुलाई 2026 बर्मिंघम
दूसरा वनडे 16 जुलाई 2026 कार्डिफ़
तीसरा वनडे 19 जुलाई 2026 लॉर्ड्स, लंदन

Team India Cricket Schedule: 2026 का शेड्यूल

साल 2026 में भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट भी खेलने हैं जिसके लिए भारत श्रीलंका का दौरा करेगा। उसके बाद सितंबर 2026 में भारत बनाम अफगानिस्तान की टीम के बीच तीन T20 मुकाबले खेले जा सकते हैं। उसके बाद सितंबर अक्टूबर 2026 में भारत वेस्टइंडीज के साथ घरेलू सरजमीं पर तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगा जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम दोबारा से भारत आएगी।

और साल 2026 के अंत में अक्टूबर नवंबर में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. जहां पर भारत को दो टेस्ट तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलने हैं। और यह भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का तीसरा विदेशी दौरा होगा। भारतीय टीम (Team India) के लिए चुनौती ज्यादा रहेगी।

महीना/वर्ष श्रृंखला प्रारूप स्थान
अगस्त 2026 भारत बनाम श्रीलंका 2 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025–27) श्रीलंका (विदेशी)
सितम्बर 2026 भारत बनाम अफगानिस्तान 3 टी20 अफगानिस्तान (विदेशी)
सितम्बर–अक्टूबर 2026 भारत बनाम वेस्ट इंडीज 3 वनडे, 5 टी20 भारत (घरेलू)
अक्टूबर–नवम्बर 2026 भारत बनाम न्यूज़ीलैंड 2 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025–27), 3 वनडे, 5 टी20 न्यूज़ीलैंड (विदेशी)

FAQs

क्या ऑस्ट्रेलिया से 2025 में टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम?

2025 में भारत की ऑस्ट्रेलिया से कोई टेस्ट सीरीज नहीं है।

विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट में कितने शतक हैं?

विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट में 51 शतक है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!