Team India: अगले कुछ महीनों तक भारतीय टीम कई सारी द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा बनने वाली है। इसमें से कुछ घरेलू सीरीज तो कुछ विदेशी सीरीज शामिल है। टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेलती हुई नजर आने वाली है।
इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में टीम की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान की भूमिका दी जा सकती है। आइए विस्तार से जान लेते हैं कि आगामी सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रहने वाला है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) अगले साल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। फिलहाल बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड जल्द इसे जारी करने वाली है। इससे पहले ये दोनों टीमें साल 2023 में एक दूसरे के साथ टेस्ट सीरीज खेली थी। इसमें टीम इंडिया (Team India) ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया था। बता दें कि ये सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी। वहीं अगले साल भारत इसकी मेजबानी करेगा।
जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी टीम की कमान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहने की संभावना है। दरअसल रोहित शर्मा जिन्होंने हाल ही में टी20 फॉर्मैट को अलविदा कहा है, वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद बाकी दो प्रारूपों से भी संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में उनके जाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में बुमराह को भारतीय टीम का परमानेंट कैप्टन बनाया जा सकता है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), सरफराज खान, शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज