Team India

Team India: भारतीय टीम की इस साल असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके तहत टीम इंडिया (Team India) कंगारू सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये श्रृंखला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहेगा। इसके लिए भारत के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद वापसी होने जा रही है। आइए विस्तार से जान लेते हैं स्क्वॉड में किन प्लेयर्स को मौका मिलने वाला है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

टीम इंडिया (Team India) इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। दोनों टीमों की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ंत होने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) इसके लिए शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर चुकी है। बता दें कि 22 नवंबर से इस श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है।

पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में आयोजित किया जाएगा। तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेने में 14 दिसंबर को खेला जाएगा। चौथे टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है। मेलबर्न में इसका आयोजन किया जाएगा। 26 दिसंबर से इसका आगाज होगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में नए साले में 3 जनवरी से खेला जाएगा।

हार्दिक पांड्या समेत इन खिलाड़ियों की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है। शुभमन गिल टीम के उपकप्तान हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी होने की संभावना है।

Advertisment
Advertisment

दरअसल हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि टीम का हर खिलाड़ी तीनों फॉर्मैट खेले। इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी इंजरी के बाद पेशेवर क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखेंगे। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट 4 रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। इसमें सौरभ कुमार, शम्स मुलानी, रिकी भुई और सचिन बेबी का नाम शामिल होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का 17 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, केएल राहुल, सौरभ कुमार, शम्स मुलानी, रिकी भुई, सचिन बेबी, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाश दीप व मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय C टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली बाहर, तो मिले नए कप्तान और उपकप्तान