Team India defeated England by 134 runs on the fourth day itself, these 2 star players shone in India's historic victory.

टीम इंडिया (Team India) ने चौथे दिन ही इंग्लैंड को 134 रनों से रौंदकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस को तीसरे टेस्ट मैच में 134 रनों से हराकर तीन मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड लायंस को पारी की अंतर से हराया था। तीसरे टेस्ट में जीत के हीरो रहे साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शानदार शतक लगाया।

वहीं मुंबई से स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी (Shams Mulani) ने इंग्लैंज की दूसरी पारी में पंजा खोलते हुए 60 रन खर्च करके पांच विकेट अपने नाम किया। इसके अलवा एमपी के स्पिनर सारंश जैन ने भी तीन अंग्रेज के खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। 403 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड लायंस की पूरी टीम 268 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत ए ने यह मैच 134 रनों से अपने नामक करके सीरीजी 2-0 से जीत ली।

Advertisment
Advertisment

मुलानी और साई सुदर्शन चमके

चौथे दिन ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 134 रन से रौंदा, भारत की एतिहासिक जीत में चमके ये 2 स्टार खिलाड़ी 1

टीम इंडिया (Team India) की इस धमाकेदार जीत में टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और मुंबई के स्पिनर श्मस मुलानी (Shams Mulani)  को अहम योगदान रहा। पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरी पारी में साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकल लगाया। साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 240 गेंदों में 16 चौके की मदद से 117 रन बनाए। इसके अलावा सारांश जैन ने टीम के लिए 63 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 46, देवदत्त पडिक्कल ने 21 और कप्तान ईश्वरण ने 22 रनों का पारी खेली।

सुदर्शन के शतकीय पारी की बदौलत टीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 403 रनों का असंभव सा स्कोर रखा। उसके बाद दूसरी पारी शम्स मुलानी की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाजों की एक ना चली। मुलानी ने  सबसे अधिक 5 विकेट अपने नाम किया। मुलानी मैच में कुल 7 विकेट लेने में सफल रहे।

इंडिया 2-0 से सीरीज अपने नाम किया

दोनों टीमों के बीच तीनों मैंचो की सीरीज खेली गई थी पहला मैच दोनों के बीच ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे मैच में इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस को पारी और 16 से हराया था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी भारत ने  134 रनों से जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। सीरीज के तीनों ही मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।

Advertisment
Advertisment

तीसरे टेस्ट मैच का संक्षिप्त स्कोर

पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में इंडिया ए की टीम 192 रनों पर सिमट गई थी। जबकि इंग्लैंड की पहली पहली 199 पर सिमट गई। इंडिया ए ने दूसरी पारी में 409 रन बनाया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 268 रनों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ेंःबांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’